रीवा में वर्चस्व कायम करने फिर दो पक्षों में हुआ गंगवार, दो गंभीर रूप से घायल
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर के असामाजिक तत्वों या अपराधियों पर पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है इसीलिए आए दिन मारपीट की छुटपुट घटनाएं एवं चाकू बाजी एवं गोली चलने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। कुछ इसी तरह की वारदात बीती रात सिविल लाइन थाना अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी मार्ग में हुई। जहां पर आधी रात के समय चार पहिया वाहनों में सवार दो गुट आमने-सामने हो गए हैं।
दोनों ही वाहनों में सवार युवक एक दूसरे से मारपीट करने लगे जिसके हाथ जो लगा उसी से उठाकर एक दूसरे पर हमला करने लगे और गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मारपीट की घटना में घायल हुए युवकों को उपचार के लिए निजी अस्पताल सहित संजय गांधी में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चार पहिया वाहन में सवार होकर संजय रॉक,राहुल मिश्रा अपने साथियों के साथ लाड़ली लक्ष्मी मार्ग से करहिया की ओर जा रहा था वहीं दूसरी ओर दूसरे चार पहिया वाहन सवार होकर कृष्णा चतुर्वेदी निवासी बोदाबाग और पवन ठाकुर वाहन में सवार होकर शहर की ओर आ रहे थे दोनों वाहनों का आमना-सामना देर रात लगभग 12 बजे सिविल लाइन थाना अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय स्कूल के बगल से निकलने वाले लाडली लक्ष्मी मार्ग में हो गया।
एक दूसरे को देखते ही दोनों वाहनों में सवार युवक गाली गलौज करते हुए वाहन से उतरे और एक दूसरे पर टूट पड़े। जिसके हाथ जो समान लगा उसी से वार करना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस वारदात में कृष्णा चतुर्वेदी एवं पवन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं संजय रॉक के सर में भी चोट आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वही मामूली रूप से घायल संजय रॉक और राहुल मिश्रा को हिरासत में थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। हालांकि यह पूरी वारदात किस कारण से घाटी इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा शीघ्र ही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले में खुलासा किया जाएगा।