UGC की MP के 18 विश्वविद्यालयों पर बड़ी कार्यवाही : रीवा के APSU विश्वविद्यालय को किया डिफाल्टर घोषित

 

UGC ने देश के 421 और मध्यप्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों पर बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें रीवा का अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय भी शमिल है। बता दें कि UGC ने इन सभी विश्वविद्यालयों को लोकपाल की नियुक्ति करने के निर्देश जारी किए थे जिसके लिए समय सीमा तय की गई थी। पर विश्वविद्यालयों ने समय सीमा के भीतर लोकपाल की नियुक्तियां नही की। जहां लापरवाही बरतने पर रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को भी डिफाल्टर घोषित किया गया है।

पूरे मामले में रीवा APSU विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सफाई देते हुए बताया की विश्वविद्यालय को दोबारा लोकपाल की नियुक्ति के लिए पत्र प्राप्त हुआ था। जहां प्रबंधन ने 18 जनवरी 2024 को दोबारा विज्ञापन जारी किया। जनवरी माह के पहले चुनावों की वजह से अचार संहिता लागू हो गई थी जो देरी की वजह बनी। विज्ञापन जारी किया गया है अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन के पास आवेदन आते हैं तो लोकपाल की नियुक्ति की जाएगी। वहीं अगर आवेदन पत्र नहीं मिलते तो शासन से गाइड लाईन की मांग की जाएगी।