Rewa में मौत से पहले का वीडियो आया सामने : नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर जहर खाने को किया मजबूर, सगे भाई पर सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप

 

रीवा में जहर खाने से 15 साल के लड़के की मौत हो गई। गुरुवार को हालत बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान वह कुछ बताना चाह रहा है। पिता विक्रम सेन का कहना है कि बेटे अमोल सेन (15) को दो नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर रखकर जहर खाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने अपने ही सगे भाई पर सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप लगाया है। लंबे समय से दोनों भाइयों का जमीनी विवाद चल रहा है।

बेटे ने मौत से पहले बताई वारदात
विक्रम सेन का आरोप है कि सगे भाई ने पुराने विवाद के कारण पहले भी हमले की कोशिश की है। उन्होंने कहा, 'अमोल ने मौत होने से पहले मुझे पूरी वारदात के बारे में बताया है। मेरा परिवार सतना जिले के नागौद का रहने वाला है। मैं रीवा के चोरहटा में सैलून चलाता हूं। बदमाशों ने बेटे से पहले पिता और चाचा का नाम पूछा। फिर जबरन एक पुड़िया हाथ में थमा दी। धमकी दी कि अगर तुमने इसे नहीं खाया, तो तुम्हारे साथ माता-पिता को भी मार देंगे।'

पुलिस बोली- अभी ऐसे तथ्य नहीं मिले
सीएसपी रितु उपाध्याय के मुताबिक, परिजन ने जबरन जहर खिलाने के आरोप लगाए हैं। अभी तक की छानबीन में पुलिस को ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है। जांच लगातार चल रही है। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। परिजनों के आरोप के एंगल पर भी जांच की जा रही है। अभी तक आरोप की पुष्टि नहीं की जा सकी है।