Virtually Inaugurate Rewa Airport : Rewa Airport पर पहली बार 19 सीटर विमान की हुई लैंडिंग, 5 नवम्बर से प्लेन नियमित रूप से भरेगा उड़ान

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब कुछ ही देर में बनारस से रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इससे पहले सीएम डॉ. यादव मंच से सभा को संबोधित कर रहे है। उन्होंने 999 रुपए में लोगों को हवाई यात्रा कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि भोपाल-रीवा के बीच नया फोरलेन बनेगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र मंच पर मौजूद है।

सीएम ने एयरपोर्ट पर की उद्योगपतियों से चर्चा
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम डॉ. यादव रीवा पहुंचे। मंच पर उनके साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य नेता मौजूद है। मुख्यमंत्री ने रीवा पहुंचते ही विंध्य के 70 उद्योगपतियों से मुलाकात की। एयरपोर्ट के हाल में सीएम ने विंध्य के औद्योगिक विकास को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा की।

बोले- रीवा से मेरा पुराना रिश्ता
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान को लेकर हंसी ठिठोली की। दरअसल, मंच से सांसद जनार्दन मिश्रा ने सीधी सांसद राजेश मिश्रा को रीवा सांसद कह दिया था। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों सांसद तो रहेंगे। लेकिन, क्या मालूम दोनों आपस में एक्सचेंज करने का प्रोग्राम बना रहे हो। उन्होंने कहा- रीवा से मेरा भी एक रिश्ता है। रीवा मेरी ससुराल है, मेरी शादी 1993 में हुई थी। तब यहां आने-जाने में बहुत समस्या होती थी। ढंग की सड़क तक नहीं थी।

रीवा में होगा इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा- पहले पाकिस्तान के लोग हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। फिर फुटबाल खेलते थे। अब इस तरह की घटना करने की हिम्मत हमारी सरकार में उनकी नहीं है। हमारे जवान अभिनंदन को डर के चलते पाकिस्तान ने वापस किया।

लोगों को 999 रुपए में कराएंगे हवाई सफर
हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। मैंने उद्योगपतियों से आज ही मीटिंग की है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मात्र 999 रुपए में लोगों को हवाई यात्रा कराएंगे। अब गरीब आदमी भी हवाई सफर करेगा। उन्होंने कहा रीवा में राइस मिल कि संख्या काफी ज्यादा है। अगर कोई भी कठिनाई आ रही है तो उसे मैं दूर करूंगा। आने वाले समय में रीवा में माल वाहक वाणिज्यक विमान भी चलेगा।

अब हर कोई भारत से दोस्ती करना चाहता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीट जीतने के रिकॉर्ड को अब कोई तोड़ नहीं सकता। आज पूरे विश्व के देश हमसे संबंधों को लगातार बेहतर बनाना चाहते हैं। रूस भी हमसे दोस्ती करना चाहता है और यूक्रेन भी हमसे दोस्ती करना चाहता है। कहा- शोले फिल्म का डायलॉग याद आता है, जो फिल्म में धर्मेंद्र ने टंकी में चढ़कर कहा था। वो डायलॉग मुझे थोड़ा भूला रहा है। लेकिन, उसका निष्कर्ष इतना था कि अब किस-किस से दोस्ती करूं। हर कोई भारत से दोस्ती करना चाहता है।

डिप्टी सीएम बोले- रीवा और विंध्य के लिए आज का दिन ऐतिहासिक
मंच को डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। 20 अक्टूबर का दिन रीवा की आने वाली पीढ़ी याद रखेगी। रीवा और विंध्य के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। वहीं डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा- रीवा में अपार संभावनाएं हैं। विंध्य में 3 नेशनल पार्क हैं। इसके साथ ही मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी है।

सबसे अधिक सीमेंट यहां से एक्सपोर्ट होता है। पहले जब मैं उद्योगपतियों को रीवा में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करता था तो वो धीरे से मुझसे पूछते थे कि रीवा में एयरपोर्ट है क्या। लेकिन, मेरे पास उस बात का कोई जवाब नहीं होता। प्रधानमंत्री के लोकार्पण करने की वजह से सारे देश और दुनिया को पता चल जाएगा कि रीवा भी कोई जगह है। अब उद्योगपति रीवा में उद्योग लगाने में संकोच नहीं करेंगे।

लोकार्पण से पहले एयरपोर्ट पर पहली बार 19 सीटर विमान की लैंडिंग हुई। लैंडिंग के दौरान विमान को वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया। 5 नवम्बर से से प्लेन नियमित रूप से उड़ान भरेगा। बता दें कि एयरपोर्ट बनने के लिए शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को हुआ था। निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने लगभग डेढ़ साल में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण कर दिया। निर्माण के लिए 102 हेक्टेयर जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दी गई है। इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल और पतेरी की भूमि शामिल है। लोकार्पण के बाद 72 सीटर हवाई जहाज का आवागमन शुरू हो जाएगा।

डिप्टी सीएम बोले- विंध्य के विकास को नए आयाम मिलेंगे
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया, इससे पूरे विंध्य के विकास को नए आयाम मिलेंगे। औद्योगिक, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।

प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट, जिसे डीजीसीए ने दिया लाइसेंस
भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट है। जिसे डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने लाइसेंस दिया है। इसका लाभ रीवा की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों को भी मिलेगा।

अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया प्लान
अथॉरिटी के अनुसार, रीवा एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हवाई यात्रा करने वाले यात्री बिना किसी असुविधा के रीवा एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। रीवा में पहले से बनाए गए रिंग रोड के चलते सीधी और सतना जिले से यात्रियों का आना-जाना काफी बढ़ गया है। सिंगरौली का पावर प्लांट, विंध्य की 29 बड़ी इकाइयां, बेहतरीन हाई-वे, मुकुंदपुर व्हाइट सफारी, बंधावगढ़ नेशनल पार्क, संजय नेशनल पार्क, एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, खूबसूरत जलप्रपात, भगवान श्रीराम की तपोवन भूमि चित्रकूट, मैहर की शारदा मां और सीमेंट के बड़े उद्योग होने से रीवा एयरपोर्ट की महत्वता और भी बढ़ जाएगी।