Cricketer Rohit Sharma की आज जयपुर में हुई मौत , टीम इंडिया में शोक की लहर दौड़ी

 

जयपुर। राजस्थान के पूर्व रणजी व फर्स्ट क्लास खिलाडी रोहित शर्मा का आज जयपुर में आकस्मिक निधन होने से राजस्थान के समस्त खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे जिनका जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी, फर्स्ट क्लास व अन्य फोर्मट्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। रोहित ऑलराउंडर खिलाडी थे।

विशेष रूप से जहां वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे साथ ही अपनी लेग स्पिन गेंदों से भी महत्वपूर्ण योगदान देते थे। भवानी शंकर सामोता, सचिव, राजस्थान क्रिकेट संघ ने रोहित शर्मा के निधन को राजस्थान क्रिकेट जगत के लिए एक अतुलनीय क्षति बताते हुए भगवान् से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व कहा कि समस्त राज. क्रिकेट संघ परिवार इस दुखद घड़ी में रोहित के परिवार के साथ है।

करियर -- प्रथम श्रेणी क्रिकेट

पहला मैच (डेब्यू) --राजस्थान बनाम सर्विसेज़, दिल्ली (नवंबर 25 से 28, 2004)
आखिरी मैच -- राजस्थान बनाम झारखंड, धनबाद (दिसंबर 8 से 11, 2009)

करियर -- ए श्रेणी
पहला मैच (डेब्यू) -- विदर्भ बनाम राजस्थान, इंदौर (जनवरी 9, 2005)
आखिरी मैच -- राजस्थान बनाम रेलवे, जयपुर (मार्च 3, 2014)

करियर -- टी-ट्वेन्टी मैच
पहला मैच (डेब्यू) -- राजस्थान बनाम उत्तर प्रदेश, जयपुर (4 अप्रैल, 2007)
आखिरी मैच -- राजस्थान बनाम मध्य प्रदेश, जयपुर (7 अप्रैल, 2007)