IND Vs ENG: धर्मशाला टेस्ट के लिए बुमराह की होगी प्लेइंग 11 में होगी वापसी, सिराज के लिए बुरी खबर

 
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-3 से बढ़त बनाने के बावजूद धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 बदली हुई नज़र आएगी. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी होगी. वर्कलोड मैनेज करने के लिए मोहम्मद सिराज को पांचवें टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. इससे पहले जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट से आराम दिया गया था. लेकिन अब आखिरी टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह दोबारा टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. हालांकि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का आखिरी टेस्ट में भी खेलना तय नहीं है. केएल राहुल चोट का इलाज करवाने के लिए लंदन गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को देखते हुए टीम मैनेजमेंट की ओर से नई रणनीति बनाई गई. इस सीरीज से पहले ही साफ हो गया था कि टीम के दोनों मुख्य तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को सभी 5 टेस्ट में नहीं खिलाया जाएगा. ये दोनों खिलाड़ी पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. लेकिन दूसरे टेस्ट से मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया. दूसरे टेस्ट में सिराज की जगह प्लेइंग 11 में मुकेश कुमार को मौका मिला था. तीसरे टेस्ट में हालांकि फिर से बुमराह और सिराज एक साथ प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. लेकिन राजकोट की जीत के बाद बुमराह को आराम का मौका देने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया. चौथे टेस्ट में बुमराह के स्थान पर आकाशदीप को डेब्यू का मौका मिला.

आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में होगा बदलाव

लेकिन आखिरी टेस्ट में फिर से बुमराह और सिराज एक साथ खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. बुमराह को सिराज के स्थान पर ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. डेब्यू में तीन विकेट लेकर सभी को प्रभावित करने वाले आकाशदीप टीम के साथ बने रह सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाना है. फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ब्रेक पर हैं. लेकिन 2 मार्च को सभी खिलाड़ी चंडीगढ़ में जमा हो सकते हैं. 3 मार्च से टीम इंडिया के खिलाड़ी आखिरी टेस्ट के लिए नेट प्रैक्टिस शुरू करेंगे. टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है.