IPL 2024: टॉस के समय जमकर हूटिंग दर्शकों ने लगाए रोहित-रोहित के नारे , घर में हो गई हार्दिक पांड्या की बेइज्जती
IPL 2024 Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़ने के बाद अहमदाबाद में खेलने पहुंचे हार्दिक पांड्या हूटिंग के शिकार हो गए। एक्स पर की गई तमाम पोस्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर जब वह टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे तो रोहित-रोहित के नारों से उनका स्वागत किया।
इस दौरान हाथ में माइक पकड़कर हार्दिक पांड्या मुस्कुराकर रह गए। इसके अलावा एक्स पर कुछ ऐसी भी पोस्ट हैं, जिनमें दावा किया गया है कि शहर में तमाम फैन्स ने हाथों में प्लेकार्ड पकड़ रखे थे, जिस पर हार्दिक से नाराजगी जताई गई थी।
KKR और PBKS का कमाल, फिर वीर-जारा ने किया धमाल
टीमों के मैदान पर पहुंचने के साथ ही रोहित-रोहित नारे लगने लगे। टॉस के वक्त यह और तेज हो गया। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जिनमें दर्शक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जब रोहित गेंदबाजी के लिए आए तब भी मैदान पर उनके लिए प्यार नहीं नजर आया।
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस कैंप ज्वॉइन किया था। यहां पर रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें कप्तान बना दिया गया था। इसको लेकर फैन्स में काफी ज्यादा नाराजगी है।