5g Phone Under 15000 : 15,000 रूपये का है बजट तो खरीद लाएं ये 3 Best स्मार्टफोन, देखें कीमत और फीचर 

 

5g Phone Under 15000: आप किसी अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है लेकिन आप बजट 15000 से लेकर 20,000 रुपये तक का है तो ऐसे में कई सारे स्मार्टफोन्स उपलब्ध है लेकिन आज हम आपको Realme Narzo 60x, Samsung Galaxy M14 5G और Redmi 12 5G फोन के बीच कंपेरिजन को बताने जा रहे है। इसके बाद आप तीनों में से कोई एक अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते है।

Realme Narzo 60x

Realme Narzo 60x स्मार्टफोन की कीमत आपको 12,999 रुपये की मिलती है। इसमें आपको 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है। जो 120HZ के रिफ्रेश रेट सपोर्ट में आती है। ये दो कॉन्फिग्रेशन 4GB और 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ आता है।

Samsung M14

सैमसंग M14 की तो इसकी कीमत 14,990 है। जो 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90HZ का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें Exynos 1330 का प्रोसेसर साथ मिलता है। वहीं रैम और स्टोरेज के लिए इसमें दो वेरिएंट दिए है 4GB और 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है।

REDMI 12 5G

REDMI 12 5G फोन की कीमत 13,499 रुपये दी गई है। जो 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले में आता है। इसमें आपको 90HZ का रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ मिलता है। साथ ही इसमें प्रोसेसर के लिए डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4GB, 6GB और 8GB की रैम मिलती है और 128GB/ 256GB की स्टोरेज भी उपलब्ध मिलती है।