Head constable का महिला के साथ अश्लील हरकतें करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, SP ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात दीपचंद गौतम का एक वीडियो वायरल हुआ.
Updated: Aug 24, 2022, 10:50 IST
महिला के साथ अश्लील हरकतें करते वीडियो वायरल
एक हेड कांस्टेबल का एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 9 सेकंड का है. इसमें एक महिला के साथ बंद कमरे में मुख्य आरक्षी अश्लील हरकत करते नजर आ रहा है. जांच-पड़ताल कर वीडियो सही पाए जाने पर एसपी ने आरोपी मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि उन्नाव (Unnao) में तैनात एक हेड कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने अग्रिम और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस की छवि एक बार फिर से धूमिल हो रही है. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने आरोपी को निलंबित कर दिया है. बताया यह भी जा रहा है कि वीडियो 2 साल पुराना है, उस वक्त मुख्य आरक्षी कोतवाली गंगा घाट में तैनात था.