MP : 13 साल की नाबालिग को दरिंदों ने हवस का शिकार बनाकर जिंदा दफनाया
बैतूलः देश में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और महिलाओं और नाबालिगों से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ऐसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है।
प्रदेश में जल्द बनाई जाएगी नई शराब नीति, जहरीली शराब को खत्म करने बनाया मास्टर प्लान : पढ़िए
ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से सामने आया है, जहां दरिंदों ने 13 साल की नाबालिग से रेप कर उसे जिंदा दफन कर दिया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश है। वहीं, पीड़िता को गंभीर हालत में नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कल से खुलेंगे कॉलेज, गाइडलाइन तय नहीं होने से विद्यार्थियों की सुरक्षा पर सवाल
मिली जानकारी के अनुसार मामला सारणी थाना क्षेत्र का है, जहां दरिंदों ने 13 साल की नाबालिग को हवस का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि दरिंदों ने इस घिनौनी करतूत को अंजाम देने के बाद पीड़िता को नाले के किनारे दफना दिया और पत्थर से ढंक दिया।
कैबिनेट बैठक : कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, ट्रांसफर और पोस्टिंग पर लगा बैन हटेगा
फिलहाल परिजनों ने पीड़िता को गंभीर हालत में नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
FACEBOOK PAGE , INSTAGRAM, GOOGLE NEWS ,TWITTER
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे