BHOPAL : आज से शराब दुकानों को खोलने के लिए आदेश जारी : आबकारी विभाग करेगा संचालित
Jun 10, 2020, 09:56 IST
भोपाल। लॉक डाउन में पिछले दो माह से अधिक समय से बंद शराब की दुकानों को खोलने का निर्णण हो गया है। राजधानी भोपाल में 32 शराब दुकानें खोली जाएगी। भोपाल में जिन स्थानों पर शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया उसमें बरखेड़ा पठानी, बैरसिया, तिरंगा गुलमोहर, बिलखिरिया, हबीबगंज नाका, पंचशील नगर, पीएनबी, नयापुरा ,नेहरू नगर, अयोध्या नगर, औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा, गांधीनगर, लालघाटी, एमपी नगर, 11 मिल तिराहा, बरखेड़ा बॉदर, बरखेड़ा पठानी, बैरसिया, विट्ठल मार्केट ,हबीबगंज फाटक, पंचशील नगर, पटेल नगर, सुखी सेवनिया, नयापुरा न्यू मार्केट क्रमांक 2 ,नीलबड़, नेहरू नगर, अयोध्या नगर, गोविंदपुरा गांधीनगर ,लालघाटी, बस स्टैंड आदि दुकानें है। आबकारी विभाग ने इन सभी दुकानों को खोलने के लिए आदेश जारी किए है। इन शराब की दुकानों का संचालन आबकारी विभाग करेगा।
सरकार और ठेकेदारों में चल रहा है मतभेद
शराब दुकानें खोलने को लेकर शराब कारोबारी और सरकार मेें कुछ दिनों से मतभेद चल रहा है। शराब कारोबारी अपनी शर्तों के मुताबिक शराब दुकानें संचालित करना चाहते है जब कि सरकार अपने नियमों कं अनुसार शराब की दुकानें संचालित करवाना चाहती है। हांलाकि मामला कोर्ट तक भी पहुंचा ,लेकिन कोर्ट ने भी शराब कारोबारी को झटका दे दिया।
कोलार के नयापुरा में खुली दुकान
भोपाल के कोलार स्थित नयापुरा में शराब की दुकान खुली। दुकान खुलते ही एक दो ग्राहक पहुंचे। बताया जा रहा है शराब की दुकानों का संचालन आबकारी विभाग कर रहा है।