BHOPAL : इस बार दसवीं में मेरिट के आधार पर सुपर-100 में मिलेगा प्रवेश : ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया

 
BHOPAL : इस बार दसवीं में मेरिट के आधार पर सुपर-100 में मिलेगा प्रवेश : ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया

भोपाल .बारहवीं बोर्ड से लेकर जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रदेश को सबसे होनहार छात्र देने वाले सुपर-100 में इस सत्र में पुरानी व्यवस्था के आधार पर प्रवेश नहीं मिल सकेगा। इसका कारण है कोरोना संक्रमण और इसी के चलते इस बार लेट घोषित हुए दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि, वो इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सुपर-100 में प्रवेश के लिए परीक्षा नहीं कराएगा। इसी के चलते इस बार छात्रों का सुपर-100 में एडमीशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।


मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन

लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त जयश्री कियावत के मुताबिक, सुपर-100 की 306 सीटों पर इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं की मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले छात्रों को पहले प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि, विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी होने में देर होने से प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले होनहार विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


प्रदेश का नाम रोशन करते आ रहे हैं ये विद्यार्थी

बता दें कि, बीते कई सालों से लगातार सुपर-100 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का डंका न सिर्फ बारहवीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट में बजता है, बल्कि वो प्रतियोगी परीक्षाओं में भी प्रदेश का नाम रोशन करते आ रहे हैं। प्रदेश में भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय और इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम विद्यालय में सुपर-100 की कक्षाएं चलती हैं। हर साल इसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी चुने जाते हैं। ज्यादातर विद्यार्थी ऐसे इलाकों के होते हैं, जिन्हें दसवीं तक स्कूलों में बुनियादी शिक्षा भी ठीक से नहीं मिल पाती।


परेशान हो रहे हैं टॉपर विद्यार्थी

12वीं के मेरिट में सुपर-100 के विद्यार्थी शामिल इस बार उत्कृष्ट विद्यालय के 3 और मल्हार आश्रम स्कूल से सुपर-100 के 8 विद्यार्थी बारहवीं की मेरिट में आए थे। हर साल स्कूलों की प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ही सुपर-100 की परीक्षा भी होती थी, पर इस बार अब तक सुपर-100 की परीक्षा न होने पर दसवीं टॉप करने वाले छात्र स्कूलों में पहुंचकर इस संबंध में जानकारी लेने में जुटे हैं।


इस तरह की जाती है व्यवस्था

तीन संकाय में 51-51 सीट राजधानी के सुभाष शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और इंदौर के मल्हार आश्रम स्कूल में संचालित सुपर-100 में कॉमर्स, मैथ्स और बायोलॉजी तीनों संकाय की जेईई, नीट और सीपीटी परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है। हर संकाय में 51-51 सीट हैं। इसमें छात्रों रहने की व्यवस्था भी कराई जाती है।


Related Topics

Latest News