CM शिवराज ने दी चेतावनी कहा - सांसद, विधायक और मंत्रियों का जलवा और रुतबा तबतक बरकरार है, जबतक सरकार है"

 
CM शिवराज ने दी चेतावनी कहा - सांसद, विधायक और मंत्रियों का जलवा और रुतबा तबतक बरकरार है, जबतक सरकार है"
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा ने उपचुनाव को लेकर बैठक की। सीएम शिवराज ने दो टूक में बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी है। सीएम ने कहा है कि सांसद, विधायक और मंत्रियों का जलवा और रुतबा तभी बरकरार है जब तक सरकार है। 
सीएम शिवराज ने नेताओं को नसीहत दी है कि सब भूलकर उपचुनाव के मैदान में उतरे। हार हाल में 27 से 27 सीटों को जीतना है।
एक भी सीट कम नहीं आनी चाहिए। सीएम शिवराज के मुताबिक चुनाव में सौ फीसदी नतीजा आना चाहिए। 


Related Topics

Latest News