BREAKING : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजे पहुचेंगे रामपुर नैकिन पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
दीपक गर्ग,भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान आज सीधी जाएंगे, सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे सीधी के लिए रवाना होंगे। सीएम शिवराज यहां सीधी बस हादसे में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। हादसे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।
बता दें कि सीधी में नहर में बस गिरने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 49 हो गई है। आज सुबह 8 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु हुआ, नहर से एक और शव बरामद किया गया है। अभी 2 लापता लोगों की तलाश जारी है। NDRF, SDRF की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। नहर पर बने अंडरग्राउंड टनल(सुरंग) में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। NDRF, SDRF की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। ASP अंजू लता पटले सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीधी बस घटना से दहला मध्यप्रदेश : पढ़िए उन जांबाजों की कहानी जिन्होंने दे डाली मौत को मात
2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की टनल में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीधी से समना जा रही एक बस अनियंत्रत होकर नहर में जा गिरी।
हादसे में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। यह नहर करीब 20 गहरी और 20 फिट चौड़ी है, जिसमें बस पूरी तरह से डूब गई। इस बड़ी नहर में काफी तेज पानी बह रहा था, जिसमें अभी कई लोग बहकर दूर तक चले गए थे।
सीधी नहर बस हादसा: परिवहन मंत्री ने कहा विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी तो बख्शा नहीं जाएगा
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534