MP : CM शिवराज ने शहीद मनीष को दी श्रद्धांजलि, विदाई देने उमड़ा जन सैलाब : परिवार को मिलेंगे एक करोड़

 
MP : CM शिवराज ने शहीद मनीष को दी श्रद्धांजलि, विदाई देने उमड़ा जन सैलाब : परिवार को मिलेंगे एक करोड़

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में राजगढ़ जिले के वीर सैनिक मनीष विश्वकर्मा कारपेंटर के पार्थिव शरीर पर 3 ईएमई सेंटर हॉस्पिटल परिसर भोपाल में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मनीष कश्मीर में बारामूला के संघर्ष में जवाबी फायर करते हुए शहीद हुए। राजगढ़ के खुजनेर में शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहीद परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि, परिवार के एक सदस्य को उनकी सहमति पर शासकीय सेवा में नियुक्ति, ग्राम में शहीद की प्रतिमा की स्थापना और किसी संस्था का नाम शहीद के नाम पर किया जाएगा। शहीद मनीष का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए राजगढ़ जिले के खुजनेर ले जाया जा रहा है। 3 ईएमई सेंटर में कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, ब्रिगेडियर आशुतोष शुक्ला, कमांडेंट डॉ अजोय मेनन और सेना के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Related Topics

Latest News