MP LIVE : कला समूह में रीवा की ख़ुशी ने किया नाम रोशन 486 अंक पाकर प्रदेश में किया टॉप

 
MP LIVE : कला समूह में रीवा की ख़ुशी ने किया नाम रोशन 486 अंक पाकर प्रदेश में किया टॉप

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा. 12वीं के नतीजों में रीवा की खुशी सिंह ने प्रदेश भर में टॉप किया है त्योंथर कि रहने वाली रमेश सिंह परिहार पुत्री खुशी सिंह ने 500 नंबरों में से 486 नंबर पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. खुशी सिंह वरिष्ट पत्रकार और तेजखबर 24 के एमडी हरेन्द्र प्रताप सिंह की सगी भतीजी है। वही सतना जिले की कीर्ति कुशवाहा ने वाणिज्य संकाय में प्रदेश भर में आठवां स्थान प्राप्त किया है वही मनीष कुमार जयसवाल ने ही छठा स्थान प्राप्त किया है मनीष सीधी जिले के रहने वाले हैं.  यह पिछले 30 सालों में पहली बार है जब 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग घोषित किया गया। इस बार साढ़े आठ लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. 

पूरे परिवार के साथ खुशी सिंह परिहार

MP LIVE : कला समूह में रीवा की ख़ुशी ने किया नाम रोशन 486 अंक पाकर प्रदेश में किया टॉप



4.15 pm
स्कूल शिक्षा मंत्री बोले छात्रों को मिलेंगे लैपटाप
इधर, मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि इस बार अव्वल छात्रों को लैपटाप दिए जाएंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि पिछले साल के बच्चों के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। क्योंकि पिछली सरकार ने यह योजना बंद कर दी थी। इसलिए पिछले साल के बच्चों को लैपटाप नहीं मिल रहे हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। फिलहाल इस बार अव्वल आने वाले छात्रों को लैपटाप दिए जाएंगे।


3.51 pm

नीमच जिला टाप पर
मध्यप्रदेश में शासकीय स्कूलों में नीमच जिला सबसे ऊपर रहा। यहां शासकीय स्कूलों का 84 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट 76.57 प्रतिशत रहा। वहीं प्रदेश में रेगुलर और प्राइवेट परीक्षार्थियों की बात करें तो हरदा जिला सबसे ऊपर रहा। यहां 81.97 प्रतिशत रेगुलर स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों का प्रतिशत 30.50 प्रतिशत रहा।



3.50 pm
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि #MPBoard की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई।

3.45 pm
बोर्ड ने बताया कि इस साल 64.66 प्रतिशत नियमित छात्र और 73.40 प्रतिशत नियमित छात्राएं सफल हुई हैं। जबकि शासकीय स्कूलों का प्रतिशत 71.43 प्रतिशत रहा। अशासकीय स्कूलों की बात करें तो उसका रिजल्ट 64.93 प्रतिशत रहा।


3.15 pm
  • 68.81 प्रतिशत रिजल्ट
  • 68.81% नियमित छात्र पास
  • 73.40% लड़कियां पास
  • 64.66% सफल रहे
  • पिछले साल के मुकाबले 3.56% की गिरावट



3.14 pm

आर्ट संकाय के ये हैं टॉपर
  1. रीवा की खुशी सिंह
  2. नरसिंहपुर मधुलता सिलावट
  3. नीमच कैंट निकिता पाटीदार
  4. राजगढ़ रियांशी शाक्यवार
  5. दतिया निराली शर्मा
  6. शहडोल तुषार सचदेव
  7. सीधी मनीष जाससवाल
  8. उज्जैन प्रियांशी सोलंकी
  9. विदिशा मिथलेश परिहार

सोमवार को दोपहर 3 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। प्रदेश में 3,682 परीक्षा केंद्रों पर कुल साढ़े आठ लाख बच्चे उपस्थित हुए थे। यह परीक्षा 9 जून से 16 जून तक आयोजित की गई थी। इससे पहले 10वीं बोर्ड के रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं। 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। पिछले 30 सालों में यह पहला मौका है जब दसवीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग जारी करने पड़े हैं।


कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से 12वीं के स्थगित हुए पर्चों को 9 जून से 16 जून के बीच कराया गया था। इस वजह से 12वीं की करीब 20 लाख उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य में समय लगा और एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट के बाद जारी किया जा रहा है।

ऐसे देखें अपनी मार्कशीट : बोर्ड की अधिकृत वेबसाइटट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट (MP Board 12th Result 2020) डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स ऑफिसियल वेबसाइट पर भी है।
रिजल्ट के लिए (roll number), रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) और डेट ऑफ बर्थ (date of birth) की जरूरत होगी।

पर्सनल डिटेल्स-रोल नंबर (Roll number), रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक सबमिट करें। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा।

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड (Download) कर लें।
यह है पिछला रिकार्ड2019 में 76.31 प्रतिशत रिजल्ट
2018 में 68.00 प्रतिशत रिजल्ट
2017 में 67.08 प्रतिशत रिजल्ट



सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 

















रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 













रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82



REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें

रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com

Related Topics

Latest News