MP : पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन

 

MP : पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब 16 जनवरी से 4 फरवरी के बीच अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी तक है। पीईबी ने आवेदन संबंधी समस्‍त जानकारी अपने पोर्टल पर अपलोड भी कर दी है। अभ्यर्थियों को पोर्टल पर फॉर्म और दस्तावेज अपलोड करने में समस्या नहीं होगी। इसके अलावा विभाग ने मॉक टेस्ट पेपर भी अपलोड कर दिए हैं। इस परीक्षा के जरिए 4 हजार से अधिक पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में पंजीयन शुरू होने के एक दिन पहले 7 जनवरी को पीईबी ने पंजीयन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। हालांकि अभ्‍यर्थियों को आयुसीमा में छूट देने सहित अन्य मांगों को अभी भी नहीं माना गया है।

परीक्षा 6 मार्च को

पीईबी ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए समय-सारिणी भी जारी कर दी है। यह परीक्षा 6 मार्च को होगी। परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 7 से 8 बजे तक अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय है। परीक्षा 9 बजे से 11 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 से 2 बजे तक रिपोर्टिंग समय है। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का समय है। बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णत: वर्जित होगा।

Related Topics

Latest News