WEATHER ALERT : रीवा,इंदौर, भोपाल, जबलपुर, शहडोल सहित इन 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Jul 22, 2020, 16:18 IST
भोपाल। मौसम विभाग नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद संभाग और खरगोन, गुना, अनूपपुर, डिंडौरी, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा व मंडला जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं इंदौर, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कही-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। उधर मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, होशंगाबाद एवं सागर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर और बाकी संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई।
मध्य प्रदेश के खालेगांव में 8 सेंटीमीटर, मझौली, डिंडोरी, मानपुर में 7, अमरवाड़ा, उमरेह, करंजिया में 5, स्लीमनाबाद, सीहोरा, गोहपरू, सेंधवा, घनसौर, सरई, गुढ में 4, बहोरीबंद, पृथ्वीपुर, भिंड, अंबाह, नसरूल्लागंज, तामिया, भैंसदेही, पलेरा, रामपुर, कुडंम, छिंदवाड़ा, जबेरा, माडा, परासिया, देवसर, कुसमी, पवई में 3सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।