ALERT 12 JUNE : MP के इन राज्‍यों में हो सकती है भारी बारिश ,बिगड़ेगा मौसम : 24 से 48 घंटे में मॉनसून देगा दस्तक

 
ALERT 12 JUNE : MP के इन राज्‍यों में हो सकती है भारी बारिश ,बिगड़ेगा मौसम : 24 से 48 घंटे में मॉनसून देगा दस्तक

शुक्रवार को देश के कई राज्‍यों में मौसम बिगड़ सकता है। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का क्रम शुरू हो सकता है। सात राज्‍यों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा पांच से आठ ऐसे राज्‍य हैं जहां हल्‍की से मध्‍यम बारिश होगी। कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। उत्‍तर भारत, मध्‍य भारत और पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में अधिक बारिश होने का खतरा है। आइये जानते है अगले 24 घंटों में कौन से क्षेत्र अधिक प्रभावित हो सकते हैं।
अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े : WHATSAPP से चलता था देह व्यापार का धंधा : आपत्तिजनक स्थिति में 5 कॉलगर्ल और दो युवक गिरफ्तार : ऐसे हुआ खुलासा

अगले 24 घंटों के दौरान आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी राजस्थान, पंजाब, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।

अगले दो से तीन दिन का यह है अनुमान

स्‍कायमेटर वेदर के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी ओडिशा और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र सहित कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

जानिये मानसून का अपडेट

अनुमान है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ और भागों में तथा कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल में अगले 24 से 48 घंटे में मॉनसून दस्तक दे सकता है। मॉनसून के आगे बढ़ने के साथ देश के कई इलाकों में बारिश भी तेज होगी।मुंबई और कोलकाता में मॉनसून के आगमन की संशोधित सामान्य तिथि 11 जून है। इन भागों में 12 या 13 जून को इसका आगमन हो सकता है। बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के प्रभाव से मॉनसून काफी अच्छी प्रगति कर रहा है। सिस्टम के आगे बढ़ने के साथ-साथ एक तरफ दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं तो दूसरी ओर मध्य भारत में मॉनसून प्रगति कर रहा है।

REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com

Related Topics

Latest News