BHOPAL : 21 दिन के लिए नई व्यवस्था लागू, हर संडे कर्फ्यू, 12 से 19 जुलाई तक टोटल LOCKDOWN
Jul 11, 2020, 13:17 IST
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते नई व्यवस्था लागू की गई है। राजधानी में 21 दिन के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। भोपाल में 31 जुलाई तक हर रविवार को कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। बाजार, कार्यालय, प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। दूध पार्लर, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, इमरजेंसी सर्विस से जुड़ा परिवहन चालू रहेगा।
रात में बाहर से आने वाले लोगों पर यह आदेश लागू नहीं होगा, बेवजह घर से बाहर निकलने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इब्राहिमगंज में 12 से 19 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है।