माशिमं ने जारी किये कक्षा 12वीं के नतीजे, मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर उत्तीर्ण होने वाले सभी भांजे-भांजियों को दी बधाई
Jul 27, 2020, 16:30 IST
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE- Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आज दोपहर 3 बजे यह परिणाम जारी हुआ। माशिमं द्वारा जारी परिणाम में 68.81 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं 2019 में नतीजा 72.37 प्रतिशत रहा था। पिछले साल के मुकाबले 3.56 फीसदी गिरावट आई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पास होने वाले सभी छात्रों को बधाई दी है। सीएम ने ट्वीट कर छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की है। अपने ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा- #MPBoard की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी भांजे - भांजियों को हार्दिक बधाई। मेरे बच्चों तुम्हारी मेहनत का यह सुखद परिणाम है। उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत श्रम करते रहो। शिक्षा से ही तुम्हारे सपने साकार होंगे। तुम सफल हो, आगे बढ़ो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।
इस प्रकार अपना परिणाम आज चेक कर सकते हैं-
चरण - 1 सबसे पहले 12वीं कक्षा के छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
चरण - 2 अब होमपेज पर दिए एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
चरण - 3 क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। अपनी जरूरी जानकारी जैसे- रोल नंबर आदि दर्ज करें।
चरण - 4 अब छात्रों को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
चरण - 5 सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार
रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार
रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82
REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ रीवा न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com