Indian Yoga Guru Baba Ramdev : सलमान ड्रग्स लेता है, नशे के चक्कर शाहरुख का बेटा विदेशों में चर्चित, अभिनेत्रियों का भगवान ही मलिक

 
Yoga Guru Baba Ramdev

योगगुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) आर्यवीर महासम्मेलन के मंच से लोगों से नशा मुक्ति (Deaddiction) का आह्वान करते दिखे। इस बीच उन्होंने अपने भाषण में बॉलीवुड (Bollywood) सितारों की भी चर्चा कर दी। रामदेव ने मंच से कहा कि नशे के चक्कर में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा विदेशों तक चर्चित हो गया। सलमान खान (salman khan ) ड्रग्स (drugs) लेता है, आमिर खान (amir khan) का पता नहीं। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों (bollywood actresses) पर भी टिप्पणी की, कहा कि इनका तो भगवान ही मालिक है

Baba Ramdev ने मुस्लिम लीग के संस्थापक जिन्ना (Jinnah) पर तंज कसा। कहा कि इस्लाम (Islam) में शराब का सेवन करना हराम है, इस प्रकार तो जिन्ना....हो गए। रामदेव ने आर्यवीरों से कहा कि जब इस्लाम  (Islam) में इन चीजों का सेवन करना मना है, फिर आप तो ऋषि पुत्र हैं। उन्होंने बीड़ी, सिगरेट, शराब (bidi, cigarette, liquor) से आज ही तौबा करने के लिए लोगों से अपील की।

उन्होंने कहा कि मैंने कुंभ में चिलम छोड़ों अभियान (Quit Chilam Campaign) चलाया। अपील की थी कि साधुओं तुमने सब कुछ छोड़ दिया। ये चिलम भी छोड़ दो। बाकौल बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) , इसके बाद सैकड़ों साधुओं ने अपनी चिलम उनकी झोली में डाल दी और कहा कि स्वामी जी आज से नहीं पिएंगे।

पहले बोले सलमान का बच्चा फिर शाहरुख का बताया
आर्यवीर महासम्मेलन (Aryaveer Mahasammelan) में Baba Ramdev  ने मंच से पहले सलमान खान (salman khan) के बच्चे को ड्रग्स (drug) में पकड़े जाने की बात कही। बा त में भूल सुधार करते हुए कहा कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan)का बेटा ड्रग्स सेवन में पकड़ा गया था।

Related Topics

Latest News