त्योहार में लापरवाही पड़ेगी भारी, ठंड में और प्रदूषण से और अधिक फैल सकता है कोरोना वायरस : डाॅ पांडा

 

त्योहार में लापरवाही पड़ेगी भारी, ठंड में और प्रदूषण से और अधिक फैल सकता है कोरोना वायरस : डाॅ पांडा

रायपुर: मेकाहारा रायपुर के पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ आर के पांडा ने लोगों को सचेत किया है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है। बल्कि ठंड बढ़ने से और प्रदूषण बढ़ने से यह और फैल सकता है जैसा यूरोप और अन्य देशों की रिसर्च में जानकारी सामने आई है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में इसके मामले कुछ कम हुए हैें लेकिन दशहरा ,दीपावली त्योहार मनाने के दौरान यदि लापरवाही बरती गई तो संक्रमण बढ़ जाएगा। उन्होने कहा कि सर्दी,बुखार के लक्षण दिखने पर घर पर ही स्वयं दवाई न लेकर तुरतं डाक्टर को दिखाना चाहिए और उनकी सलाह से कोरोना की जांच करानी चाहिए। जितनी जल्दी इलाज शुरू होगा,स्वस्थ होने की संभावना उतनी ही तेजी से बढ़ती है। मास्क से मुंह और नाक अच्छी तरह ढंके, भीड़ में जाने से बचें और हाथों की नियमित साबुन से सफाई करें। उससे पहले चंेहरे,आंखों को न छुएं। ये आदतें कोरोना काल ही नही बाद में भी असरकारक साबित होंगी।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे   

Related Topics

Latest News