Mohena Singh की शादी के बाद की तस्वीरों में पहचान नहीं पाएंगे आप
Aug 21, 2020, 10:14 IST
1. शादी के बाद काफी बदल गई हैं Mohena Kumari Singh
मोहिना कुमारी सिंह की शादी को हुए केवल 6 महीने ही हुए हैं और टीवी की इस हसीना के अंदाज में जमीन आसमान का अंतर आ चुका है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें इस बात का सबूत है कि, मोहिना कुमारी सिंह अब एक इंडियन बहू की तरह रहना सीख गई हैं और उन्होंने अपनी ग्लैमरस दुनिया को हमेशा के लिए टाटा बॉय बॉय कह दिया है। देखें तस्वीरें-
2. टीवी की दुनिया को Mohena Kumari Singh ने कह दिया है अलविदा
3. बच्चों के साथ बिता रही हैं समय
इस तस्वीर में मोहिना कुमारी सिंह एक बच्ची को खिलाती नजर आ रही हैं। शादी से पहले मोहिना कुमारी सिंह का ये अंदाज कभी देखने को नहीं मिला है।
4. संस्कारी बहू बन चुकी हैं Mohena Kumari Singh
शादी के बाद मोहिना कुमारी सिंह एक संस्कारी बहू की तरह नजर आती हैं। फैंस को मोहिना कुमारी का ये अंदाज खूब पसंद आता है।
5. राजस्थानी लुक में कहर मचाती दिख जाती हैं Mohena Kumari Singh
6. इंडियन लुक में नजर आती हैं Mohena Kumari Singh
भले ही मोहिना कुमारी सिंह अब केवल इंडियन लुक में नजर आती हों लेकिन अब भी उनकी फैनफॉलोइंग में किसी तरह की कमी नहीं हुई है। फैंस आज भी मोहिना कुमारी सिंह पर अपनी जान छिड़कते हैं।
7. सास के साथ रहना पसंद करती हैं Mohena Kumari Singh
मोहिना कुमारी सिंह अपनी सास के साथ रहना काफी पसंद करती हैं। तभी तो मोहिना कुमारी सिंह को आए दिन अपनी सासू मां के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है।
8. राजसी ठाठबाट के मजे ले रही हैं Mohena Kumari Singh
सात फेरे लेने के बाद भी मोहिना कुमारी सिंह के राजसी ठाठबाट में किसी तरह की कोई कमी नहीं हुई है। आए दिन मोहिना कुमारी सिंह को राजस्थान के महलों में आराम फरमाते हुए देखा जा सकता है।
9. ग्लैमरस अंदाज को अलविदा कह चुकी हैं Mohena Kumari Singh
शादी के बाद मोहिना कुमारी सिंह ने अपने ग्लैमरस अंदाज को भुला दिया है। अब तो टीवी की ये हसीना एक आम बहू की तरह साड़ी में नजर आती है।
10. Mohena Kumari Singh ने बना रखी है राजकुमारी की शान
मोहिना कुमारी सिंह ने शादी के बाद अपनी राजकुमारी की शान को बरकरार रखा है। वह आए दिन इवेंट्स का हिस्सा बनती नजर आ जाती हैं जहां पर वह राजकुमारी की तरह पोज देती दिख जाती हैं।