MP : 12 लाख की ब्राऊन शुगर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, पिता-पुत्र की गैंग कर रही थी तस्करी
Dec 22, 2020, 18:43 IST
इंदौर। मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई में एक पिता-पुत्र की जोड़ी को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है। यह पिता—पुत्र की गैंग ब्राऊन शुगर की तस्करी कर रही थी। मामले में 120 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ 3 आरोपी गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों के पास से ब्राऊन शुगर सहित एक कार और 49 हजार रूपए भी बरामद हुए हैं।
मिलावटखोरों को मिलेगी आजीवन कारावास की सजा, EXPIRY DATE की दवा बेचने पर होगी 5 साल की जेल
इंटरनेशन मार्केट में ब्राऊन शुगर की कीमत 12 लाख रुपए की बताई जा रही है, तस्करों के तार राजस्थान से जुड़े हुए हैं, यह कार्रवाई किशन गंज पुलिस और क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।