MP : इंदौर के युवा IFS अफसर की निगरानी में भारत के लिए उड़ा राफेल
Jul 30, 2020, 15:08 IST
इंदौर। भारतीय वायु सेना में शामिल होने वाली अत्याधुनिक फाइटर विमान राफेल की जो खेप 29 जुलाई को आने वाली है, वह इंदौर के युवा आइएफएस (भारतीय विदेश सेवा) की निगरानी में रवाना हुई। हम बात कर रहे हैं इंदौर के नमन उपाध्याय की।
वे अभी फ्रांस के भारतीय दूतावास में पदस्थ हैं। सोमवार को जब फ्रांस ने यह विमान भारत सरकार को सौंपा तो उस समय भारतीय राजदूत जावेद अशरफ के साथ नमन भी बतौर द्वितीय सचिव वहां मौजूद थे। नमन के पास फ्रांस स्थित दूतावास के मीडिया तथा संस्कृति विभाग का प्रभार है।
2015 में हुआ था चयन
नमन निबंधकार और कला समीक्षक नर्मदाप्रसाद उपाध्याय के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि नमन 2015 में विदेश सेवा के लिए चयनित हुए थे। मैं वाणिज्यिक कर विभाग में संचालक रहा, इस दौरान कई जगह पदस्थापना हुई। इस वजह से नमन की पढ़ाई भी इंदौर, उज्जैन और खंडवा के अलग-अलग स्कूलों में हुई।
बिट्स पिलानी से मेरिन इंजीनियरिंग करने के बाद उसने कुछ समय नौकरी की। फिर आइएफएस (फॉरेन सर्विस) की तैयारी की। फ्रांस दूतावास में ही उसकी पहली पोस्टिंग है। पेरिस में परिवार के साथ रहता है। रॉफेल के भारत पहुंचने को लेकर नमन के अधिकृत ट्वीट मैं लगातार देख रहा हूं। बतौर पिता मैं महसूस कर सकता हूं कि यह उसके लिए ही नहीं, हमारे लिए भी गर्व का विषय है।