Beleshwar Mahadev Temple पर चला बुलडोजर, बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौ, अब हर तरफ बिखरा मलबा

 
image

मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर है. रामनवमी के मौके पर यहां के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बावड़ी को बंद करने का फैसला लिया. प्रशासन ने बावड़ी को मलबे से भर दिया. साथ ही उसके पास बन रहे शिव मंदिर पर भी बुलडोजर चला दिया. पटेल नगर में 3 अप्रैल को सुबह 5 बजे से नगर निगम का बुलडोजर चलना शुरू हुआ. पहले मंदिर से भगवान की मूर्तियों को हटाया गया. ये मूर्तियां इतनी वजनी थीं कि इन्हें क्रेन से हटाना पड़ा.

एक-एक मूर्ति का वजन करीब 400 किलो तक था. इसके बाद निर्माणाधीन मंदिर पर जेसीबी चलना शुरू हुई. कुछ रहवासियों और हिंदू संगठनों ने निर्माणाधीन मंदिर तोड़ने का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल और बड़ी संख्या में निगमकर्मियों के मौजूद रहने से विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल पाया. रहवासी इस मंदिर को जनसहयोग से बनने का हवाला देकर इसे न गिराने की मांग कर रहे थे.

इस पूरे ऑपरेशन को नगर निगम, जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने चलाया. नगर निगम के एडीशनल कमिश्रर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि पूरी कार्रवाई में 250 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए. चार पोकलेन मशीनों और 4 जेसीबी मशीनों से मंदिर को जमींदोज किया गया. सुरक्षा के लिए 4 थानों के 200 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.

दो से तीन घंटे तक जेसीबी-पोकलेन चलाकर मंदिर को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया. बता दें, बावड़ी हादसे में घायल 12 लोगों को भंवरकुआं के एप्पल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, 6 लोग अभी भी भर्ती हैं. हादसे में घायल श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के सचिव मुरली सबनानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है. उनके बाएं पैर के घुटने का ऑपरेशन शनिवार को किया गया. वो भी खतरे ...

मंदिर से सबसे पहले पूरे विधि विधान से भगवान झूलेलाल, शिवजी, माताजी, गणेशजी, हनुमानजी और भेरू बाबा की मूर्तियों को शिफ्ट किया गया. सभी मूर्तियों को नौलखा के कांटाफोड़ मंदिर में शिफ्ट किया गया है. मूर्तियों के शिफ्ट होने के बाद सुबह 9 बजे से फिर निर्माणाधीन मंदिर और पुराने मंदिर को तोड़ना शुरू किया गया.इस भयावह हादसे के कुछ समय पहले का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें करीब 40 लोग बैठे हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में ट्रस्ट सचिव मुरली सबनानी के साथ 14 लोग हवन करते दिख रहे हैं. उनके पीछे 10-12 लोग बैठे हैं. वहीं, कुछ लोग मंदिर मे मूर्तियों का अभिषेक कर रहें है और कुछ लोग पीछे खडे़ हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

Related Topics

Latest News