MP : पत्रकार के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस पार्षद समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 
sfgg

इंदौर। इंदौर में बुधवार रात एक पत्रकार के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस के एक पार्षद समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना का कथित सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। खुद को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सम्बद्ध बताने वाले जावेद खान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने उनके बारे में कुछ खबरें छापे जाने और सूचना का अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगे जाने से नाराज होकर उनके सदर बाजार क्षेत्र स्थित घर में घुसकर हमला किया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विवेक सिंह चौहान ने बताया कि खान की शिकायत पर वॉर्ड क्रमांक 58 के पार्षद कादरी और उनके तीन साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से बंधक बनाने के लिए जबरन घर में घुसना), धारा 323 (मारपीट) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। चौहान ने बताया कि कादरी ने भी खान के खिलाफ फोन पर उन्हें धमकी देने के आरोप में सदर बाजार पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बुधवार रात इस कथित फोन कॉल के बाद ही विवाद हुआ।

घटना के कथित सीसीटीवी फुटेज में कादरी बंदूक लेकर अपने साथियों समेत खान के घर में घुसते और उनसे मारपीट करते नजर आ रहे हैं। एसीपी चौहान ने बताया कि इस फुटेज की जांच की जा रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कादरी ने कहा, ‘‘खान ने मुझे फोन पर अपशब्द कहे और धमकी भी दी कि मैं अपने क्षेत्र में घूम कर दिखाऊं। इसके बावजूद मैं झगड़ा खत्म करने खान के घर गया था क्योंकि उनके बड़े भाई मेरे पुराने दोस्त हैं।’’कांग्रेस पार्षद ने दावा किया कि वह ‘‘आत्मरक्षा’’ के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर खान के घर गए थे लेकिन उनका इरादा पत्रकार पर हमले का कतई नहीं था।

Related Topics

Latest News