Rewa: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन द्वारा 14 कैदियों की सजा माफ की गई।

 


Rewa: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन द्वारा 14 कैदियों की सजा माफ की गई।


रीवा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी कैदियों की सजा माफ की गई है जिन्हें जेल से रिहाई मिल गई।

खुली हवा में निकलते ही छलक पड़े आंसू
 इनमें आधा दर्जन से अधिक कैदी पहले से ही पैरोल पर रिहा हुए है जिनको घर में सजा माफ होने की सूचना भिजवाई गई है। अपने जीवन के इतने साल जेल के अंदर गुजारने के बाद कैदी जब खुली हवा में निकले तो अपनी आंखों से आंसू न रोक पाए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल रीवा से 14 कैदियों की सजा माफ कर उनको रिहा किया जायेगा। इनमें शहडोल के 2, रीवा 4, अनूपपुर 1, उमरिया 2, सीधी व सिंगरौली के 2-2 कैदी शामिल है। इनमें 8 कैदी पहले से ही पैरोल पर जेल से रिहा है। शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केन्द्रीय जेल रीवा से आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को रिहा किया था। इसके अतिरिक्त 6 बंदी जेल से रिहा हुए है।

जेल अधिकारियों ने रिहा कैदियों को बांटे प्रमाण पत्र
रिहाई के जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार सहित तमाम अधिकारियों ने उनको माला पहनाया और उनके प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज प्रदान किये है। कैदियों की रिहाई की सूचना पहले ही परिजनों को दे दी गई थी जो अपनो को घर ले जाने के लिए सुबह से ही जेल पहुंच गए थे। इतने सालों तक दूर रहने के बाद जब कैदी अपनों से मिले तो अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए। जेल अधिकारियों ने सभी को अपराध से दूर रहते हुए सभ्य नागरिक बनकर समाज में रहने की समझाईश दी।

इन कैदियों की हुुई रिहाई 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिन बंदियों की रिहाई हुई है उनमें लखन प्रसाद मिश्रा निवासी ताला थाना चंदिया जिला उमरिया, राममणि उर्फ भूरा चौबे निवासी बाघड़ थाना रामपुर नैकिन, कमला प्रसाद जायसवाल निवासी घूमाडोल थाना सरई जिला सीधी, छोटकुन उर्फ सत्यनारायण गुप्ता निवासी अमलई जिला शहडोल, शिवदास साकेत पिता रामकुमार निवासी चौरी थाना गढ़, नासिर उर्फ इबरारुल पिता फकरुल हसन निवासी पचमठा घोघर, अफसर अली निवासी घोघर, नीमू उर्फ नौसाद हक निवासी तकिया थाना सिटी कोतवाली, नारायण सिंह निवासी कोतमा, संजू बैगा निवासी पाली उमरिया, बैजनाथ साहू निवासी नौगई थाना बैढऩ, महिपाल सिंह निवासी फुलझर थाना सरई, रामानुग्रह निवासी अमिलवान जिला सीधी, फिरोज शाह निवासी शहडोल शामिल है।







Related Topics

Latest News