REWA : आज तीस केन्द्रों पर लगेगी वैक्सीन की 30 हजार डोज, डोज की कमी के चलते ऑनलाइन स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू : यहां लगेगी को-वैक्सीन

 

REWA : आज तीस केन्द्रों पर लगेगी वैक्सीन की 30 हजार डोज, डोज की कमी के चलते ऑनलाइन स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू : यहां लगेगी को-वैक्सीन

रीवा. जिले में वैक्सीने की डोज की कमी के चलते ऑनलाइन स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 21 का वैक्सीनेशन बंद रहेगा। अब 22 जुलाई को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुख्यालयों पर वैक्सीन की डोज दी जाएगी। कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। शहर में 17 केन्द्रों समेत ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी केन्द्रों को मिलाकर 30 वैक्सीन की नई डोज भेजी जाएगी।

यूपी का युवक रीवा की युवती को फेसबुक के जरिए आपत्तिजनक मैसेज एवं फोटो वायरल करने की देता था धमकी, नेपाल बार्डर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैक्सीन की 4700 की दूसरी डोज दी जाएगी

इसी दिन को वैक्सीन की 4700 की दूसरी डोज दी जाएगी। इसी तरह 24 जुलाई को कोविशील्ड की 24,700 को टीका लगाया जाएगा। जिसमें पहला व दूसरा टीका लगेगा। सीएमएचओ डॉ एमएल गुप्ता ने बताया कि शहर के केन्द्रों पर टीकाकरण सुबह 9 बजे से 4 बजे तक केवल ऑनलाइन स्लाट बुक कराने वालों को लगेगा। इसके बाद वैक्सीन की डोज बचने पर स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

निपनिया गोलीकांड खुलासा : ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने मस्जिद जाते समय तीन आरोपी गिरफ्तार, डंडा और कट्टा बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा

शहर में इन बूथों पर लगेगा टीका

शहर में आयुर्वेद हॉस्पिटल निपनिया, निपनिया हाई स्कूल, सरस्वती स्कूल पडरा, खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य ढेकहा, स्टेडियम के पास मॉडल स्कूल, पीएचसी बोदाबाग, जनता कालेज, इंद्रानगर सरस्वती स्कूल, गायत्री स्कूल अरुण नगर, पीएचसी रतहरा, मानस भवन, सिंधु भवन, संजय गांधी अस्पताल, नंदछाया भवन, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला।

अजब प्रेम की गजब कहानी / प्रेमी को लेकर भाग गई प्रेमिका परिजन पहुंचे थाने

यहां लगेगी को-वैक्सीन

मेडिकल कालेज के मनोरोग विभाग के नए भवन, सिंघु भवन सहित ग्रामीण क्षेत्र में गोविंदगढ़, गुढ, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव, त्योथर, चाकघाट, जवा, सिरमौर, सेमरिया, नईगढ़ी, मउगंज एवं हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर को-वैक्सीन का केवल द्वितीय डोज भी दिया जाएगा।

Related Topics

Latest News