MP : रीवा के वांटेड अपराधी स्मोंटी सिंह के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

 

MP : रीवा के वांटेड अपराधी स्मोंटी सिंह के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

रीवा। शहर के अनंतपुर स्थित वार्ड क्रमांक 10 में बने हुये अवैध निर्माण को प्रशासन ने हटा दिया है। बताया जा रहा हे कि सरकारी जमीन पर उक्त अवैध निर्माण वांटेड अपराधी स्मोंटी सिह के द्वारा किया गया था।

बंद था रास्ता

दरअसल अनंतपुर में बनी हुई सड़क पर स्मोंटी सिंह के द्वारा टीन शेड लगाकर सरकारी जमीन में कब्जा किया गया था। प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिये यह कार्यवाही की गई है।

MP : रीवा के वांटेड अपराधी स्मोंटी सिंह के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

तैनात रहा पुलिस बल

हटाये गये अतिक्रमण के दौरान मौक पर जहां भारी पुलिस बल तैनात रहा वही जिला प्रशासन एवं नगर-निगम का दस्ता इस कार्रवाई में शामिल रहा है। इस कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि अतिक्रमण में रही सरकारी जमीन को खाली करवाया गया है।


LIKE करें रीवा न्यूज़ मीडिया का OFFICIAL PAGE पढ़ें ताजा खबरें 

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534

Related Topics

Latest News