REWA : अमहिया पुलिस ने किया खुलासा : लूट के इरादे से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Feb 28, 2021, 15:47 IST
रीवा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा राकेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ किया गया बड़ा खुलासा।
घटना विवरण :
दिनाँक 7/02/21 को सूचना प्राप्त हुई कि सिरमौर चौराहा पी के स्कूल के सामने रीवा टायर हाउस के पास नाली में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है जिस पर मौके से सूचनाकर्ता विजय कुमार मिश्रा पिता संतोष कुमार मिश्रा उम्र 43 वर्ष निवासी सिरमौर चौराहा रीवा की सूचना पर देहाती मर्ग इंटिमेशन मर्ग क्रo 0/21धारा 174 जा0फौ0 कायम कर विवेचना में लिया गया एवम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति संदेह के दायरे में आया उक्त हुलिए के व्यक्ति की पता तलाश शुरू की गई तो उक्त हुलिए के व्यक्ति को जब थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम
करन उर्फ करण सोधिया पिता रामसखी सोधिया उर्फ सखी 22 वर्ष निवासी ग्राम हटवा खास थाना कमर्जी जिला सीधी (म0प्र0) बताया एवम स्वीकार किया कि 20 दिन पूर्व मेरा मेरी पत्नी से विवाद हो गया था इस कारण मैं रात को घर से सिरमौर चौराहा तरफ़ आ गया था रात को सभी दुकाने बन्द थी मैं अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे बैठकर बीड़ी पी रहा था तभी एक अंजाम व्यक्ति जिसके चेहरे पर बड़ी दाढ़ी एवम मोटा तगड़ा था मेरे से बीड़ी गांजा में मिलाने के लिए मांगा तो मैंने मना कर दिया तब मुझे गाली देकर नया बस स्टैंड की तरफ़ चला दिया था जब मैं उसका पीछा किया तो वह मुझे रीवा टायर हाउस के पास मिल गया तो मैंने पूछा मुझे गली क्यो दिया इसी बात को लेकर वहा पड़ा बड़ा पत्थर उठाकर मारा जो उसके चेहरे एवम सिर में लगा जिससे वह वही रोड के किनारे बनी नाली में गिर गया था उसके बाद मैं वह पत्थर नाली में फेककर नए बस स्टैंड की तरफ चला गया था कुछ देर बाद वापस आया देखा तो वह मर चुका था तो उसके जेब से कुछ कागज कपड़े एवम जूते कुछ दूर ले जाकर जला दिया था फिर वहा से अपने घर चला गया था।
आरोपी - (1) करन उर्फ करण सोधिया पिता रामसखी सोधिया उर्फ सखी 22 वर्ष निवासी ग्राम हटवा खास थाना कमर्जी जिला सीधी (म0प्र0)
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र पटेल ,प्रेमशंकर द्विवेदी ,रोहिणी वर्मा, श्यामलाल पाठक पीयूष मिश्रा, मकरध्वज तिवारी,विक्रम वर्मा,उर्वशी पांडेय,सैनिक पारस नाथ,योगेश सिंह CCTV