REWA : निपनिया शराब दुकान लूटने की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट जैसे दर्ज है मामले

 

REWA : निपनिया शराब दुकान लूटने की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट जैसे दर्ज है मामले

रीवा। डकैती की योजना बनाते पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपने दोस्त की हत्या करना भी कबूल किया है। आरोपितों केपास से कट्रटा, डंडा, तलवार आदि खतरनाक हथियार भी बरामद हुए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित शतिर बदमाश हैं। उनके खिलाफ कई जघन्य अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है। इतना ही नही एक दिन पूर्व बीहर नदी में जिस युवक की लाश पाई गई, उसकी हत्या करना भी वे काबूल किए हैं।

रीवा में फिर युवक की हत्या : हथियारों से लैश बदमाशों की गैंग को पुलिस ने पकड़ा, बीहर नदी में हत्या कर फेंका था शव

निपनिया शराब दुकान लूटने की थी योजना

पुलिस के मुताबिक निपनिया स्थित खंडहर नुमा घर में सभी पांच आरोपित बैठ कर निपनिया में संचालित शराब दुकान में डकैती की योजना बना रहे थे, इसी बीच पुलिस को भनक लग गई और पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। जब तक वे भागने की कोशिश किए वे पुलिस पकड़ में आ गए।

तीन दिन पूर्व लापता युवक की हत्या का पुलिस ने पचमठा घाट में किया खुलासा : दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर तलाश जारी

दोस्त को उतारा था मौत के धाट

पूछताछ के दौरान पकड़े यासीन हासन उर्फ हसीन व रहमान खान ने कृष्णा यादव निवासी विश्वविद्यायल थाना क्षेत्र की में एक हत्या किया जाना भी स्वीकार किया। उन्होंने पुलिस को बताया कृष्णा उनका दोस्त था और उनके साथ अपराधिक वारदातों में शामिल रहता था। घटना दिनांक को वो सभी खाने पीने के लिए नदी घाट पर पहुचे थे। इस दौरान कृष्णा का महंगा मोबाइल और गले में मौजूद कीमती सोने के चैन की वे डिमांड करने लगे। लेकिन कृष्णा उनसे भिड़ गया और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद उसे नदी में फेंक कर अपने घर चले गए।

12वीं फेल सनकी बन गया महंत, अधिकारियों से संबंध बनाकर जुर्म की दुनिया में रखा कदम, साधु पर चलवा दी गोलियां : पढ़िए इस अपराधी के कुकर्मों की कहानियां

दरअसल एक दिन पूर्व बीहर नदी के पचमठा घाट में एक युवक की लाश पाई गई थी, जबकि उसकी बाइक लावारिश हालत में नदी के किनारे न सिर्फ मिली थी बल्कि आसपास खून के धब्बे मिलने से हत्या का अंदेशा जताया गया था। बदमाशों के पकड़े जाने पर कृष्णा की हत्या का मामला भी साफ हो गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चूकि कृष्णा का मामला विवि थाना में दर्ज है, जिसके चलते विवि पुलिस को सूचना दी गई और वहां की पुलिस पूछताछ करेगी।

बाहुबली संजय त्रिपाठी के अधूरे अवैध कॉम्प्लेक्स को निगम ने किया जमींदोज : अबतक 7 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

इस तरह के दर्ज हैं अपराध

आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली रीवा व जिले के कई अन्य थानों मे पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट,चोरी नकबजनी मारपीट जैसे कई संगीन अपराध पंजीबद्घ हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ASort कंपनी द्वारा की गई 26000 की ठगी : छात्रा ने SP से लगाई गुहार, युवकों की तलाश जारी

ये आरोपित किए गए गिरफ्तार

यासीन हसन उर्फ हसीन खान (22) पिता नूरुल हसन निवासी घोघर रीवा, अनवार उर्फ आसू अंडा (23) पिता अब्दुल हमीद निवासी पचमठा घोघर, राहत खान (21) पिता जुम्मन खान निवासी छोटी मस्जिद के पास निपनिया, मकसूद अहमद (24) पिता मंजूर अहमद निवासी रिसालदार मस्जिद घोघर, रहमान खान (21) पिता सब्बीर खान निवासी अषोक पे़ड़ के पास तरहटी शामिल है।

रेपिस्ट दूल्हा गिरफ्तार : प्रेमिका से शादी का वादा कर कई बार बनाये संबंध, उधर दूसरी के साथ ले रहा था सात जन्मों के वादे, दुष्कर्म का मामला दर्ज

यह हुआ बरामद

एक रिवल्वर, एक कारतूस, एक तलवार, एक लोहे की गुप्ती, एक चाकू एवं एक बास का डंडा। जिस पर थाना सिटी कोतवाली ने धारा 399, 402 और 25, 27 एवं 25-बी आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार थाना प्रभारी सिटी केतवाली, उप निरीक्षक ललन सिंह नेतम, रमागोबिन्द द्विवेदी, महेंद्र त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह परिहार, रामदरश पटेल, आरक्षक प्रितेष गौतम, अष्वनी सिंह, सुधीर शुक्ला आदि शामिल रहें।

Related Topics

Latest News