REWA : रीवा शहर के 2 स्थानों में मृत अवस्था में मिले आधा दर्जन पक्षी : हाई अलर्ट जारी

 

REWA : रीवा शहर के 2 स्थानों में मृत अवस्था में मिले आधा दर्जन पक्षी : हाई अलर्ट जारी

रीवा। प्रदेश के पशुपालन विभाग द्वारा लगातार बर्ड फ्लू को लेकर नित रोज नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है। दूसरी तरफ हाईटेक ले की स्थापना तथा मृत मिलने वाले पक्षियों के शव को ले तक पहुंचाने के लिए भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं पक्षियों के कारोबार में जुटे व्यापारियों को सतर्क रहने की हिदायत भी पशुपालन विभाग द्वारा दी जा चुकी है साथ ही लगातार प्रदेश के कई जिलों को अलर्ट रहने की हिदायत भी दी है इसी भी रीवा शहर में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है रविवार को शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर एक कौवा व तीन कबूतर के मृत होने की सूचना पशु चिकित्सा विभाग को मिली है जिसके बाद उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग राजेश मिश्रा द्वारा शव को उठाकर पंछियों के शव को न केवल पीएम कराया गया है बल्कि बिसरा को सुरक्षित कर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।

क्या है मामला

रीवा के अधिकांश मैरिज गार्डन हो जाएंगे बंद ,नियम नहीं मानने वाले संचालकों पर होगी कार्यवाही : नई गाइडलाइंस जारी

मामले की जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ राजेश मिश्रा ने कहा है कि पक्षियों के शव को विभाग के डॉक्टर के पी सिंह अनवर खान और वीरेंद्र सिंह एवं जी पी मिश्रा कें उपस्थिति में उठाया गया है साथ ही पक्षियों के शव का पीएम भी कराया गया है उन्होंने बताया कि जांच के लिए विसरा लैब भी भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शहर के शांति विहार कॉलोनी एवं गोड़हर ने मृत अवस्था में एक कौवा तथा तीन कबूतर पाए गए थे।

Related Topics

Latest News