REWA : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण पर ताबतोड़ कार्यवाही जारी : शासकीय स्कूल बांस से अतिक्रमण हटाया

 

REWA : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण पर ताबतोड़ कार्यवाही जारी : शासकीय स्कूल बांस से अतिक्रमण हटाया

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने चेतावनी दी कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमणकारी स्वयं अतिक्रमण हटाएं। संज्ञान में आने के बाद वैधानिक प्रक्रिया के तहत अभियान के दौरान अतिक्रमण ढहा दिया जाएगा। कलेक्टर के आदेश पर बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण ढहाए जाने की कार्रवाई की गई. 

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुआ रीवा का लाल, नम आंखों से पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे लोग

मनगवां तहसील के शासकीय स्कूल बांस में दस साल से आधा दर्जन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने मामले की जांच कराई। अतिक्रमण मिलने पर एसडीएम मनगवां एके सिंह को अतिक्रमण ढहाने का निर्देश दिए। 

विस अध्यक्ष गिरीश गौतम के स्वागत के लिए 5 हाथियों को लेकर महावत रीवा पहुंचेंगे

बुधवार दोपहर एक बजे एसडीएम एके सिंह ने मय अमले के साथ बांस पहुंचे। स्कूल परिसर में विरोध के बाद भी अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया गया।

Related Topics

Latest News