CRIME : सिंगरौली जिले में अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले में नाबालिक आरोपी को पकड़कर रीवा के किशोर सम्प्रेक्षण गृह में भेजा
सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने लोगों के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले एक नाबालिग को पकड़ा है।
मोरवा पुलिस थाने के प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि गत दिवस 21 वर्षीय एक युवक ने मोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रियंका नाम की लड़की ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिए उसका अश्लील वीडियो बनाया है और वह उसे ब्लैकमेल कर रही है।
त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि एवं आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई और इस सिलसिले में 15वर्षीय एक किशोर को पकड़ा गया है।
त्रिपाठी ने बताया कि अदालत ने आरोपी को रीवा के किशोर सम्प्रेक्षण गृह में भेज दिया है।