REWA : CM शिवराज ने शहीद दीपक सिंह के पत्नी-पिता को भेजा एक करोड़ का चेक
Sep 2, 2020, 23:37 IST
शहीद दीपक सिंह के परिजनों को राज्य शासन द्वारा स्वीकृत एक करोड़ रूपये की राशि आज विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम ने सौंपी। विधायक ने गृह ग्राम फरेंदा में उनके निवास पहुंचकर शहीद की पत्नी रेखा सिंह एवं पिता गजराज सिंह को सम्मान राशि प्रदान की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 19 जून 2020 को शहीद के अंतिम दर्शन के लिये गांव फरेंदा पहुंचकर शहादत को नमन करते हुए घोषणा की थी कि राज्य शासन द्वारा तय की गई एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि व अन्य सुविधाएं शहीद के परिजनों को प्रदान की जायेगी। तदनुक्रम में सम्मान राशि आरटीजीएस के माध्यम से खाते में डाल दी गई है तथा उसका प्रिंट आज उनके परिजनों को विधायक द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर विधायक गिरीश गौतम ने कहा कि शहीद के परिजनों के साथ प्रदेश सरकार पूरी तरह खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को शहीद के परिवार की चिंता है। फरेंदा गांव में अस्पताल तथा मिनी स्टेडियम के निर्माण की योजना है।
मध्यप्रदेश संदेश की प्रति भी विधायक ने सौंपी – जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रति माह प्रकाशित होने वाली पत्रिका मध्यप्रदेश संदेश के जून माह के अंक में शहीद दीपक सिंह के अंतिम दर्शन व उनकी शहादत को नमन करने फरेंदा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का श्रद्धांजलि आलेख प्रकाशित हुआ था। मध्यप्रदेश संदेश के जून माह का अंक विधायक देवतालाब गिरीश गौतम ने शहीद परिजनों को सौंपा। इस अवसर पर फरेंदा गांव में शहीद के भाई प्रकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी मनगवां एके सिंह, एसडीओपी संतोष कुमार निगम, नायब तहसीलदार एसबी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर कर्चुलियान प्रदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।