REWA : बिहार से बुलवाई 10 लाख की ब्राउन शुगर बरामद : तीन आरोपी गिरफ्तार

 
REWA : बिहार से बुलवाई 10 लाख की ब्राउन शुगर बरामद : तीन आरोपी गिरफ्तार
रीवा। शहर के सिविल लाइन थाने की पुलिस ने सूचना मिलने पर पुराने बस स्टैंड के पास गोल पार्क में गुरुवार की सुबह दबिश देकर ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गोल पार्क के पास उक्त तीन लोग ब्राउन शुगर को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही कारोबारी इधर-उधर भागने लगे और पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। पुलिस के मुताबिक जब्त की गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख रुपये है। पकड़े गए तीनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने औषधि मनप्रभावी प्रदार्थ अधिनियम 1985 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए आरोपितों से ब्राउन शुगर को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिससे इस कारोबार की अगली चेन तक पुलिस पहुंच सके।
बिहार से रीवा तक पहुंच रही थी ब्राउन शुगर
पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को अब तक जो जानकारी दी है। उसके तहत यूपी बांदा जिले के अतर्रा निवासी वृद्घ रामप्रताप सिंह बिहार से ब्राउन शुगर की खेप मंगाता था। उसके सपंर्क में चित्रकूट रामघाट निवासी पंकज सिंह था और वह रीवा के मनीष सिंधी को वृद्घ के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है। बताया जा रहा है मनीष सिंधी को ब्राउन शुगर सप्लाई करने एवं पैसे का लेनदेन करने के लिए वृद्घ सहित उसके साथी रीवा आया हुआ था। तभी वे पुलिस के हाथ लग गए।
इनकी हुई गिरफ्तारी
ब्राउन शुगर में पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें रातप्रताप सिंह पुत्र द्वारिका सिंह 72 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर अंतर्रा बांदा उत्तर प्रदेश एवं पंकज सिंह उर्फ लल्ला पुत्र मोहन सिंह 25 वर्ष चित्रकूट रामघाट थाना कर्बी तथा मनीष आर्या उर्फ मन्नी सिंधी पुत्र संतोष सिंधी 32 वर्ष एसबीआई बैंक के पीछे सिविल लाइन थाना रीवा शामिल है।
टिकिया कोड वर्ड से होता था कारोबार
ब्राउन शुगर का कारोबार करने के लिए नशा तस्कारों के द्वारा कोड वर्ड भी तैयार किया गया था। खरीदार और विक्रेता टिकिया कोड वर्ड से इस कारोबार को संचालित कर रहे थे। मनीष सिंधी ब्राउन शुगर की छोटी गोलिया बनाकर तैयार करता था और ग्राहकों को टिकिया कोर्ड वर्ड से सप्लाई करता था।
एक कदम नशे की ओर में रीवा पुलिस को मिली सफलता
पुलिस अधिकरियों के द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। एक कदम नशे की ओर अभियान के तहत पुलिस शराब, गांजा, कोरेक्स तथा अन्य मादक प्रदार्थो में कार्रवाई कर रही है। इस अभियान को और तब बल मिल गया जब पुलिस के हाथ दस लाख रुपये कीमत की ब्राउन शुगर लग गई।
कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
नशे के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, उपनिरिक्षक आरके वर्मा, सहायक उपनिरिक्षक आरपी प्रजापति, आरक्षक आनंद शेखर तिवारी, जीतेंद्र सेन, संजय साकेत, राजीव द्विवेदी, सुशील शर्मा आदि शमिल रहे।
वर्जन
ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दस लाख रुपये कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की गई है। मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
राकेश कुमार सिंह, एसपी रीवा।


Related Topics

Latest News