REWA : लापता बच्चे का नहर में लोहे की पुलिया में फंसा मिला शव : मौके पर पहुंची पुलिस

 

REWA : लापता बच्चे का नहर में लोहे की पुलिया में फंसा मिला शव : मौके पर पहुंची पुलिस

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बेढौआ गांव से निकलने वाली नहर से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। बताया गया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे कुछ ग्रामीणों ने नहर की पुलिया में फंसी एक लाश देखी थी। इसकी सूचना डायल 100 और बैकुंठपुर थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में लोहे के पुल पर फंसी लाश को बरामद कर आसपास के थानों को सूचना भेजवाई।

शराब पैकारी को लेकर गैंगवार : फिर देर रात फैली लूट व गोली चलने की फैली अफवाह

तभी सगरा पुलिस ने संपर्क पर अपने थाना क्षेत्र की डेड बॉडी होने का हवाला देते हुए परिजनों को शिनाख्ती के लिए भेजा। वहां पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे की पहचान मनीष प्रजापति के रूप में की। इसके बाद शव को पंचनामा के बाद पीएम उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर ​दिया गया।

BEO कार्यालय का लेखापाल 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 21 जुलाई की दोपहर मनीष प्रजापति पिता कमलेश प्रजापति (10) निवासी सगरा तिवरियान टोला कहारन बस्ती नहर के पास टहलते समय हादसे का शिकार हो गया था। जिसकी गुमशुदगी सगरा थाने में दर्ज कराई गई थी।

आज तीस केन्द्रों पर लगेगी वैक्सीन की 30 हजार डोज, डोज की कमी के चलते ऑनलाइन स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू : यहां लगेगी को-वैक्सीन

उसी की डेड बॉडी घटनास्थल से करीब 6 किमी. दूर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बेढौआ गांव से गुजरने वाली नहर से बरामद हो गई है। लाश मिलते ही सगरा पुलिस को सूचना भेजवाई गई थी। जहां से परिजनों को भेजा गया। जब घर वालों ने शव की शिनाख्ती कर ली तो पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यूपी का युवक रीवा की युवती को फेसबुक के जरिए आपत्तिजनक मैसेज एवं फोटो वायरल करने की देता था धमकी, नेपाल बार्डर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

सगरा थाने में दर्ज थी गुमशुदगी

​परिजनों ने पुलिस को बताया था कि मनीष प्रजापति अचानक घर से लापता है। आसपास तलाश के बाद भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में अनहोनी की आशंका को देखते ही सगरा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर नजदीकी थानों को सूचना भेजवाई थी। साथ ही बुधवार की दोपहर व शाम को नहर में भी सर्चिंग की गई थी। लेकिन वह कहीं नहीं मिला था। फिर दूसरे दिन बैकुंठपुर थाने से हादसे की खबर मिली।

रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें 

रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव

साऊदी अरब से फेसबुक पर अमिरती गांव को छोटा पाकिस्तान बताने वाले अबरार ख़ान के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

50 सीटर बस में 126 लोगों को बैठाया , मनमाना किराया भी वसूला : प्रतिबंध बावजूद रीवा से नागपुर धड़ल्ले से दौड़ रही बसें

REWA ACID ATTACK : एक तरफा प्यार में दो बच्चों के पिता ने बुआ सहित दो भतीजी पर किया एसिड अटैक : शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों ने घेराबंदी की

सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News