SAHDOL : नहीं तो रेत के ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में आ जाते ब्यौहारी तहसीलदार

 
SAHDOL : नहीं तो रेत के ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में आ जाते ब्यौहारी तहसीलदार

शहडोल। विंध्य में अवैध रूप से रेत, बालू और गिट्टी के खनन परिवहन पर पुलिस, प्रशासन की कार्रवाई से खननकारी माफिया बौखला गया है। इसी क्रम में एक ओवरलोडेड ट्रक के द्वारा अवैध रूप से रेत ले जाने के दौरान तहसीलदार को मारने का प्रयास किया गया, हालांकि वाहन चालक ड्राइवर की सूझबूझ से ब्यौहारी तहसीलदार एआर चिरामन को बचा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसीलदार ब्यौहारी में रीवा की ओर जा रहे अवैध रूप से और ओवरलोडेड रेत और बालू से लदे वाहनों को जांच रहे थे। शाम के 7 बजते ही ब्यौहारी में अवैध रूप से खनित किये गए रेत और गिट्टी के परिवहन का कार्य शुरु हो जाता है। चेकिंग के दौरान रात 8 बजे के आसपास एक ट्रक जिसका नंबर अंधेरे की वजह से एमपी 18 एमएच 65 ही पढ़ने में आया तेज गति से चेकिंग स्थल की ओर से निकला। ट्रक को गड़बड़ी की आशंका से तहसीलदार ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं रुका। इसके बाद अधिकारी ने अपने निजी वाहन बोलेरो से ट्रक का पीछा किया लेकिन ट्रक ओवरटेक करते हुए ओर तहसीलदार के वाहन को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि जिस समय टक्कर लगी, तहसीलदार के वाहन में एसडीएम के वाहन का चालक, उनका चालक और तहसीलदार मौजूद थे। ट्रक की टक्कर से वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और पिछला टायर भी फट गया। बाद में स्टेपनी लगाकर वाहन को ब्यौहारी तहसील मुख्यालय तक लाया गया। तहसीलदार की ओर से ब्यौहारी थाने में अगले दिन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। टीएल बैठक में कलेक्टर को भी मामले के बारे में बता दिया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार वाहन ने जिस तरह से तहसीलदार के वाहन को टक्कर मारी उससे न संभलने पर बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस शहडोल नंबर के वाहन को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Related Topics

Latest News