REWA : आज से रीवा शहर में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों का औपचारिक टीकाकरण अभियान शुरू

 

REWA : आज से रीवा शहर में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों का औपचारिक टीकाकरण अभियान शुरू

रीवा जिले में 5 मई की सुबह 9 से 18+ से 44 वर्ष की आयु वालों को टीकाकरण अभियान का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। फिलहाल सिर्फ एक ही जगह टीकाकरण किया जा रहा है। पहले दिन 5 मई को सिधु भवन में 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन 6 मई को भी 100 लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने बताया कि जिन लोगों को टीका लगना है उन लोगों तक क्रमश: मैसेज पहुंच रहे है। मैसेज में टा​इमिंग का ध्यान दिया जा रहा है। जिससे कि वैक्सीनेशन सेंटर में ज्यादा लोगों की भीड़ न हो।

पुलिस का रहेगा सख्त पहरा, 15 तक पूर्ण लॉकडाउन, जिला आपदा प्रबंधन समिति में लिया गया निर्णय

गौरतलब है कि रीवा जिले में 18 से 44 साल वालों की संख्या 11 लाख से ज्यादा है। जिसका पिछले कई दिनों से लोगों को इंतजार था। पूर्व में एक मई से यह अभियान शुरू होने वाला था। लेकिन वैक्शीन की समय पर उपलब्धता न होने की वजह से इस अभियान का शुभारंभ नहीं हो पाया था। हालांकि रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा। ऐसे में बुधवार को 100 लोगों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर 18+ के युवाओं में जमकर उत्साह दिख रहा है।

लॉकडाउन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से वसूली गई 10 लाख रूपये की राशि

स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश

सभी टीकाकरण सत्रों में नि:शुल्क टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए आने वाले सभी लभार्थियों की पल्स आक्सी मीटर, इंफ्रारेट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए है। साथ ही सेंटर प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि 1 मई 2003 के पहले जन्म लेने वाले सभी नागरिक कोविद 19 टीकाकरण के पात्र होंगे।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

- वैक्शीन केवल कोविन या आरोग्य सेतु के माध्यम से स्वपंजीकरण और अग्रिम अपाइटंमेंट के बाद ही लगाई जाएगी। इसके लिए कोविन डाट जीआवी डाट इन पर रजिस्ट्रर्ड करें।

- वैक्शीन केवल कोविन या आरोग्य सेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण के लिए क्लीक करें।

- सबसे पहले अपना फोन नंबर डालना होग और गेट ओटीपी पर क्लीक करें।

- ओटीपी प्राप्त होने के बाद उसी यहां डालकर वेरीफाई करें।

- फोटो आईडी में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी सहित कोई भी अन्य सरकारी दस्तावेज दिया जा सकता है।

- नाम डालने के बाद अपने राज्य व जिला में टीकाकरण केन्द्र का चयन करना होगा।

- इसके बाद में अपाइटंमेंट की तारीख का भी चयन कराना होगा।

- चयन के बाद आपके पास रस्टिर्ड होने का मैसेज आएगा।

- यहां दिए गए समय पर उस फोटो युक्त आईडी को लेकर जाएं और वैक्शीन लगवाएं।

- एक मोबाइल नंबर से चार सदस्य एड कर सकते है।

Related Topics

Latest News