REWA : इंतज़ार खत्म : रीवा शहर में भी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप : इन लोगों को दिया जाएगा डोज : 16 जनवरी से टीकाकरण का महाभियान शुरु
रीवा। पूरे देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का महाभियान शुरु होने जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारियां हो गई है। भोपाल और जबलपुर पहुंचने के बाद अब कोरोना वैक्सीन रीवा भी पहुंच गई है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे रीवा संभाग के लिए 42140 डोज मिली वैक्सीन पहुंची। जिसे सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत रीवा लाया गया है।
भव्यता के साथ किया गया स्वागत
रीवा पहुंचने पर इस वैक्सीन का स्वागत भी भव्यता के साथ अधिकारी कर्मचारियों ने किया। साथ ही पहले संभागीय भंडारण गृह में रखा गया और अब संभाग के सतना, सीधी एवं सिंगरौली जिलों को भी इसकी खेप उपलब्ध कराई जाएगी। गुरुवार को ही सभी जिलों में सायं तक यह खेत पहुंच जाएगी। प्रथम चरण में आवंटित डोज पूर्व की तैयारी की अपेक्षा कम है।
कर ली गई हैं पूरी तैयारियों
स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में वैक्सीन की डोज दी जाएगी। जिसमें रीवा जिले में 1479, सतना जिले में 1382, सीधी जिले में 782 एवं सिंगरौली जिले में 5710 डोज प्रदान की जाएगी। टीकाकरण की शुरुआत पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम 16 जनवरी से प्रारंभ होगा। इसकी तैयारियां सभी जिलों के प्रशासन की ओर से पहले से की जा चुकी है।