REWA : दिल दहला देने वाली घटना : युवक ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर शव को किचन में दफनाया, पुलिस ने गड्ढा खोदकर निकाला शव
( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा के जवा थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव किचन में दफना दिया। जहां शव दफनाया वहां लिपाई-पुताई भी कर दी। दोनों पिछले 10 साल से साथ रह रहे थे। रविवार सुबह पड़ोस में रहने वाले देवर (आरोपी के भाई) को महिला नहीं दिखी तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने किचन में गड्ढा खोदकर शव निकलवाया। बताया जाता है कि वारदात से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि शांति मल्लाह (45) 10 साल से अपने प्रेमी रामराज मांझी (35) के साथ लिव-इन में रह रही थी। उसका घर ग्राम गाढ़ा 138 कोटीहा टोला में है। शनिवार रात करीब 10 बजे रामराज ने शांति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। शव को किचन में दफना दिया। रविवार सुबह शांति कई घंटों तक नहीं दिखाई दी। इससे पड़ोस में रहने वाले आरोपी के भाई को शंका हुई।
रीवा हॉस्पिटल में 10 घंटे के ऑपरेशन बाद फटी हुई नस और हड्डी जोड़कर डॉक्टरों ने मरीज की बचाई जान
पूछताछ के बाद पड़ोस के लोगों ने बताया कि शांति और रामराज शनिवार शाम किसी बात को लेकर आपस में झगड़ कर रहे थे। तब से शांति नहीं दिखाई दे रही है। वहीं, रामराज भी ठीक से जवाब नहीं दे रहा था। ऐसे में उसने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो मामला संदिग्ध नजर आया। घर के अंदर जमीन में नई पुताई को देखकर पुलिस को शक हुआ। थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। गड्ढा खोदा गया तो महिला का शव मिला।
पटवारी पति की हो चुकी थी मौत
बताया जा रहा है कि शांति मल्लाह का पहला पति पटवारी था। उसकी 10 साल पहले मौत हुई थी। उसका एक बेटा भी है। बेटा वर्तमान में अपने चाचा-चाची के साथ रहता है। पति की मौत के बाद शांति को खुद से 10 साल छोटे रामराज से प्यार हो गया। दोनों पति-पत्नी के रूप से गांव में रहने लगे। खास बात है कि दोनों की संतान नहीं है। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था।
धारदार हथियार से की हत्या
फॉरेंसिंक यूनिट के अधिकारी जाम सिंह चौगड़ ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। महिला के सिर और गले में गंभीर चोट के निशान हैं। साथ ही हत्या शनिवार रात करीब 10 बजे की गई है।
रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें
काबू में हो रहा कोरोना : रीवा जिले से 1407 सैंपल में सिर्फ 9 पॉजिटिव केस मिले, एक्टिव केस बचे 78
सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534