REWA : कल PM मोदी केवड़िया से रीवा के लिए वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करेंगे रवाना
Jan 16, 2021, 18:29 IST
रीवा से केवड़िया (गुजरात) एक्सप्रेस ट्रेन को 17 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर केवड़िया से रीवा के लिए रवाना करेंगे। शुभारंभ समारोह का आयोजन 17 जनवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे रीवा रेलवे स्टेशन में भी किया जाएगा।
समारोह में रीवा स्टेशन में सांसद विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। समारोह में रीवा स्टेशन में नुक्कड़ नाटक एक भारत श्रेष्ठ भारत आयोजित किया जाएगा।
संभागीय रेलवे प्रबंधक संजय विश्वास ने बताया कि रीवा से केवड़िया ट्रेन का (नंबर 22905/ 22906 है) उन्होंने बताया कि पूर्वान्ह 11 बजकर 9 मिनट पर रेल लाइन प्रोजेक्ट की लघु फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।