REWA : 1 जून से शर्तों के साथ बाजार अनलॉक : तब चेहरों पर आ गई मुस्कान, किसी को नहीं थी उम्मीद

 
REWA : 1 जून से शर्तों के साथ बाजार अनलॉक : तब चेहरों पर आ गई मुस्कान, किसी को नहीं थी उम्मीद

      अवसर था जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक का, कोविद प्रभारी मंत्री कर रहे थे बैठक की अध्यक्षता

रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न बैठक मेे राज्य मंत्री रीवा कोविद प्रभारी राम खेलावन पटेल,पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल,सांसद जनार्दन मिश्रा सहित जिले के अन्य विधायक कलेक्टर इलैया राजा टी,एसपी राकेश सिंह,एडिश्नल कलेक्टर इला तिवारी, नगर निगम कमिश्नर मृणाल मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे । 

50 प्रतिशत छूट के साथ 7 दिन के लिये सुबह 6 से शाम 6 तक अनलाॅक 

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, बैठक जारी, जानिए क्या खुलेगा और किस पर रहेगी पाबंदी

शराब दुकान 10 बजे रात तक खुली रहेगी,विवाह में 20 लोग होंगे शामिल, नगर पंचायत स्तर पर अनलॉक को लेकर स्थानी कमेटी निर्णय लेगी, भौगोलिक स्थिति को देखते हुए 50% खुलेंगे बाजार

एक दिन राइट साइड की दुकाने दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खोलने पर बनी सहमति,,यह नियम फिलहाल 7 दिन के लिए होगें लागू,,थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में चिन्हित करेंगे कौन से दिन राइट कौन से दिन लेफ्ट की दुकानें खोलनी है।

सुबह 8 बजे से शाम 6:00 बजे तक मार्केट खुलने की रहेगी अनुमति

संडे को रहेगा पूर्णता लॉकडाउन

पूर्ण रूप से खुलेगी करहिया मंडी,फिलहाल इंटरनल सब्जी मंडी पर प्रतिबंध

बसों को 50 प्रतिशत एवं आटो रिक्शा मे सिर्फ दो यात्रियों की अनुमति

अंतिम यात्रा में केवल 10 लोग एवं वैवाहिक कार्यक्रम में 20 लोगों की अनुमति

दिन में ही शादी करने की होगी अनुमति

होटल रेस्टोरेंटों को शाम 6 बजे के बाद होम डिलीवरी की रहेगी सुविधा

नोट : रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिदिन रहेगा कोरोना कर्फ्यू

Related Topics

Latest News