MP : महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी : ससुराल वालों पर मारपीट और फोर व्हीलर की डिमांड का आरोप

 

MP : महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी : ससुराल वालों पर मारपीट और फोर व्हीलर की डिमांड का आरोप

उज्जैन के डाबरी गांव में एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। पूजा की दो साल पहले शादी हुई थी। उसके पिता ने ससुराल वालों पर मारपीट और फोर व्हीलर की डिमांड का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कही है।

परिवार वालों ने शादीशुदा युवक से छात्रा के बिना मर्जी जबरजस्ती करवा दी शादी तो लड़की ने पति पर ही रेप का केस दर्ज करा दिया

मामला घट्टिया तहसील के गांव डाबरी का है। जहां पूजा की शादी दो साल पहले 6 जून 2019 को नितिन मेहता पिता मुकेश मेहता से हुई थी। 15 जुलाई की रात करीब 9 बजे एक रिश्तेदार ने पूजा के भाई विकास को फोन पर सूचना दी की तुम्हारी बहन की तबीयत ज्यादा खराब है। उज्जैन के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल से वाराणसी- गांधीनगर के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 21 जुलाई से शुरू : कन्फर्म टिकट के यात्रियों को अनुमति

लड़की के पिता रामेश्वर ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुर मुकेश और उसकी सास संगीता और दामाद नितिन और उसके परिवार वाले शादी के बाद से ही पैसे और फोर व्हीलर गाड़ी की मांग करते आ रहे थे। मेरी बेटी पूजा को हर बार डरा धमका कर मारपीट करते थे।

7 साल पहले की थी लव मैरिज : 27 साल की महिला से दोस्त, उसके पिता और जीजा ने कई दिनों तक किया रेप, फिर 60 हजार रुपए में बेचा

रामेश्वर ने बताया कि 15 जुलाई को सुबह ससुराल वालों ने एक जुट होकर पूजा को घर में बंद करके मारपीट की। पूजा के ससुर मुकेश ने रात 10 बजे अनिल शर्मा (पुजा के रिश्तेदार) निवासी तुलाहेडा तहसील घट्टिया को फोन लगाकर कहा कि पूजा ने दो सलफास की गोली खा ली है। हम अस्पताल ले कर जा रहे हैं। आप उनके परिवार वालों को खबर कर देना। उसके बाद अनिल ने लड़की के भाई विकास को खबर की। जिसके बाद मायके वाले तुरन्त उज्जैन के संजीवनी अस्पताल पहुंचे। वहां ससुर और पति ने पूजा के भाई को मिलने नहीं दिया। थोड़ी देर बाद पूजा की मौत की खबर मिली।

12वीं की छात्रा से सोशल मीडिया फ्रेंड ने पार्क में अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल : छात्रा घर से चुराकर दिए 60 हजार रूपये : फिर ...

फिलहाल पूजा के भाई विकास शर्मा ने बताया कि रात दिन बहन को ट्रार्चर करते थे। पूजा के ससुराल वाले कई बार दहेज भी मांगे, हालांकि दोनों में कई बार छोटे भाई के घर घट्टिया जाने को लेकर भी विवाद हुआ था, मेरी बहन की मौत के बाद क्रिया कर्म भी हमने किया।

Related Topics

Latest News