BHOPAL AIRPORT पर उत्पात मचाने वाले युवक ने काटा टीआई का हाथ, एक की वर्दी फाड़ी
Feb 5, 2020, 10:32 IST
भोपाल। एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाकर हड़कंप मचाने वाला योगेश त्रिपाठी पुलिस रिमांड के दौरान हिंसक हो गया है। रिमांड के दौरान कभी वह अचानक बोलने लगता है, कभी बिल्कुल चुप होकर बैठ जाता है। मंगलवार सुबह वह अचानक उत्तेजित हो गया और थाने में एक पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। उसकी दीमागी स्थिति की जांच कराने अस्पताल लाते समय उसने वाहन में पुलिस पर हमला कर दिया। उसने लात घूसे चलाकर पुलिस कर्मियों को मारने की कोशिश की। इधर, अस्पताल में उसने गांधी नगर थाने के टीआई विजय बहादुर सिंह सेंगर के हाथ को दांत से काट लिया और एक पुलिस कर्मी की जांघ पर काटा। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाकर उसे काबू किया। 48 घंटे से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी पुलिस युवक के एयरपोर्ट में घुसने का मकसद सामने नहीं ला सकी है। ग्यारह सौ क्वाटर जैन मंदिर के पास अरेरा कॉलोनी में रहने वाले योगेश त्रिपाठी से सोमवार देर रात भी ही पूछताछ का दौर चलता रहा, लेकिन उसने पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं बताया, जिससे कारण सामने आ सके कि आखिरकार एयरपोर्ट के अंदर क्यों घुसा था?
एटीएस से बोला- राजा के दरबार में हाजिर करो
पुलिस मुख्यालय से स्टेट इंटेलिजेंस और एटीएस की टीम ने सोमवार रात को एक बार फिर योगेश से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। वह कहता रहा- राजा के दरबार में हाजिर करो। देर रात तक चली पूछताछ के बाद उसकी तबीयत जरूर बिगड़ गई। सोमवार सुबह ही उसके माता-पिता थाने पहुुंच गए।
सिपाही से की झूमाझटकी, वर्दी फाड़ी
पुलिस के मुताबिक युवक कई बार पूछताछ के दौरान उत्पात मचाने लगता है। मंगलवार सुबह उसे एक सिपाही अस्पताल ले जाने के लिए तैयार कर रहा था तो वह सिपाही से झूमाझटकी करने लगा और एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। हालांकि सिपाही को कोई चोट नहीं लगी।
24 घंटे बाद पुलिस पहुंची जांच कराने
योगेश त्रिपाठी की मानसिक स्थिति जांचने के लिए मंगलवार को हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर जेपी अग्रवाल को दिखाया गया। उसकी दीमाग की जांचें लिखी थीं। उनका कहना है कि ये जांचें हमीदिया अस्पताल में नहीं होती हैं। इसलिए पुलिस को बाहर से कराने का बोला है। घटना के 24 घंटे बाद पुलिस युवक की जांच कराने अस्पताल पहुंची थी, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण उसे हमीदिया में भर्ती कराया गया है।
योगेश के करीबी 25 लोगों को बुलाया थाने
पुलिस योगेश के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उन लोगों को थाने बुला रही है, जिनकी कभी योगेश से दोस्ती रही है। इसमें उसके थिएटर और परिवार के करीब 25 लोग शामिल हैं।
15 दिन में पांच दिन आया कॉलेज
योगेश त्रिपाठी अरेरा पेट्रोल पंप के पास स्थित आईएसटी कॉलेज में बीसीए सेकंड ईयर का छात्र है। कॉलेज के डायरेक्टर संदीप बिल्लौरे ने पुलिस को बताया कि योगेश बहुत साधारण छात्र है। उसका आचरण अच्छा था, लेकिन कॉलेज कम आता था। पिछले 15 दिन में वह मात्र पांच दिन ही आया है। वह लड़कियों से बात नहीं करता था। ज्यादातर अपने क्लास के दोस्तों के साथ ही रहता था। योगेश के दोस्त अटल संकत और सौरव पांडे ने बताया कि उनकी कॉलेज के दौरान सिर्फ दो-तीन घंटे ही मिलते थे। उसका घर कहां है, उन्हें यह भी नहीं पता। केवल उनके बीच पढ़ाई को लेकर ही बात होती थी।
साधारण मोबाइल रखता था
योगेश वर्ष 2018 में पहले सेमेस्टर में मैथ विषय में फेल हुआ था। योगेश की क्लास टीचर सीमा चौरे ने बताया कि उसका कॉलेज में कम ही आना होता था। लेकिन उसका व्यवहार सामान्य रहता था। कुछ दोस्तों ने बताया कि उसे मॉडलिंग का शौक है। क्लास में पढ़ते समय वह क्यूरी भी करता था। योगेश की कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि योगेश बदल-बदल कर मोबाइल कॉलेज में लाता था। वह कभी माता तो कभी पिता का मोबाइल लाता था। इन दिनों वह की-पेड वाला मोबाइल चला रहा था।
योगेश को अस्पताल लेकर पुलिस गई थी। उसे भर्ती कराया गया है। एक पुलिस कर्मी की वर्दी फटी है। उसके बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं। इरशाद वली, डीआईजी