REWA : गोलीकांड की घटना से फिर दहला रीवा, पुलिस का फ्लैग मार्च हुआ फेल, सफारी कार में सवार युवकों ने युवक को मारी गोली : शहर सहित जिले की घेराबंदी

 

REWA : गोलीकांड की घटना से फिर दहला रीवा, पुलिस का फ्लैग मार्च हुआ फेल, सफारी कार में सवार युवकों ने युवक को मारी गोली : शहर सहित जिले की घेराबंदी

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा शहर के समान थाना अंतर्गत उप्पल मोटर्स के समीप चार पहिया वाहन की लाइट पड़ने से नाराज होकर बाइक सवार व कार सवार के बीच कहासुनी हो गई। उक्त कहासुनी देखते ही देखते एक बड़े विवाद का रूप ले लिया और सफारी कार में सवार दो युवकों में से एक ने पिस्टल निकालकर बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान बिछिया निवासी 34 वर्षीय दीपक मिश्रा के रूप में की गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है। वहीं पहले अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजन पीएम कराने से मना कर रहे हैं। सोमवार की दोपहर 11 बजे तक शव का पीएम नहीं हो सका है।

REWA : गोलीकांड की घटना से फिर दहला रीवा, पुलिस का फ्लैग मार्च हुआ फेल, सफारी कार में सवार युवकों ने युवक को मारी गोली : शहर सहित जिले की घेराबंदी

लाइक करिए रीवा न्यूज़ मीडिया के ऑफिसियल पेज को और पढ़िए ताजा खबरें 

क्या था मामला

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात तकरीबन 11:30 बजे दीपक मिश्रा अपने अन्य दोस्तों के साथ बाइक में सवार होकर शहर घूमने निकला था। जैसे ही वह समान थाना क्षेत्र अंतर्गत उप्पल मोटर्स के समीप पहुंचा उसी समय सामने की ओर से आ रही चार पहिया सफारी कार की लाइट उसके ऊपर पड़ी। जिसको लेकर उसने नाराजगी व्यक्त की। हालांकि कार में सवार युवकों ने भी दीपक मिश्रा सहित उसके साथियों को औकात में रहने की नसीहत दी। विवाद देखते-देखते बढ़ गया और कार सवार युवक ने पिस्टल से दीपक मिश्रा पर फायर कर दिया। जिसमें दीपक मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

नए बस स्टैंड में फिल्मी स्टाइल से हुई युवक की गोली मारकर हत्या, शहर में पसरा सन्नाटा : पुरे जिले हुई घेराबंदी

मौके पर पुलिस कप्तान

शहर के मध्य स्थली में हुई हत्या की वारदात के बाद स्वयं पुलिस कप्तान राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल मौके का जायजा लिया बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। रात में ही शहर सहित जिले की घेराबंदी कर वाहनों की तलाश की जाती रही लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है।

शहर में पुलिस ने चलाया कमिंग गश्त अभियान ,नशेडिय़ों की महफिल में मची भगदड़ : दर्जनभर चौराहों में दबिश

REWA : गोलीकांड की घटना से फिर दहला रीवा, पुलिस का फ्लैग मार्च हुआ फेल, सफारी कार में सवार युवकों ने युवक को मारी गोली : शहर सहित जिले की घेराबंदी

अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हम पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिरकार उक्त हत्या में कौन-कौन शामिल है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

राकेश कुमार सिंह, पुलिस कप्तान, रीवा


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

Related Topics

Latest News