MP Board Exam : कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी में बदलाव, राज्य शिक्षा केंद्र ने घोषित की नई तरीख

 
MP CHILDREN EXAM : इस सत्र से पांचवीं व आठवीं में बच्चों को देना होगी बोर्ड परीक्षा

राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 8वीं की परीक्षा के लिए नई तारीखें घोषित कर दी हैं। इसके साथ ही समय सारणी में भी बदलाव किया गया है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदेश जारी कर कहा है कि अब कक्षा 8वीं की परीक्षा 15 अप्रेल एवं 17 अप्रेल को दोपहर की पाली में आयोजित होंगी।

जारी समय सारणी के अनुसार, 15 अप्रेल को गणित विषय का प्रश्न पत्र होगा। वहीं 17 अप्रेल को संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र होगा। इसके पहले पूर्व माध्यमिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले सामने आने के बाद 1 अप्रेल को राज्य शिक्षा केन्द्र ने संस्कृत की परीक्षा निरस्त कर दी थी। वहीं 3 अप्रेल को आयोजित होने वाली परीक्षा में गणित प्रश्न पत्र महावीर जयंती का अवकाश होने और अन्य कारणों के कारण निरस्त कर दिया था। इसके साथ की परीक्षा की नई तिथियां घोषित करने की बात कही थी। अब राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा की नई तारीखें घोषित की हैं।

दोपहर में होगी परीक्षा

पूर्व माध्यमिक की परीक्षा अब 15 अप्रेल को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। इसी तरह 17 अप्रेल को यह परीक्षा होगी। इसके पहले समय सारणी में यह परीक्षा सुबह 9 बजे से होती थीं। नई समयसारणी से छात्रों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल इस बार परीक्षा केन्द्र दूर होने से छात्रों को गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा।

Related Topics

Latest News