MP News: 1 लाख नौकरी का 'वादा' पूरा करने के लिए जुगाड़! संविदाकर्मियों का भी जोड़ा जा रहा आंकड़ा

MP Govt Job : मध्य प्रदेश में जितने युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया था वह चुनावी साल आते-आते भी पूरा नहीं हो पाया और अब आलोचना से बचने के लिए अनोखा रास्ता निकाला गया है.
MP: ऐसे ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को अजब-गजब नहीं कहा जाता. यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. इसका उदाहरण बीते दो-तीन दिनों में देखने को मिला है. चुनावी साल होने के नाते मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी (Unemployment) दूर करने के नाम पर एक लाख सरकारी नौकरी (Govt Job) देने का वादा तो कर लिया. लेकिन अब इतना समय ही नहीं है कि एक लाख लोगों को मौजूदा हालात में कुर्सी पर बिठाया जा सके लेकिन नेताजी का वादा कहीं अधूरा ना रह जाए . इसे पूरा करने के लिए प्रशासन और सरकार के नुमाइंदे एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
जुगाड़ी रास्ता निकालते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने अधीनस्थ विभागों से अपने संस्थानों में की गई आउटसोर्सिंग भर्तियों और संविदा कर्मियों की जानकारी मांगी है ताकि इनकी संख्या को जोड़कर आंकड़े को एक लाख बताया जा सके और सरकार बेरोजगारी रोकने के मामले को लोगों के सामने रख सके. इसको लेकर बकायदा नोट भी जारी किया गया है जिसमें आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मी कर्मचारियों की ऑनलाइन डाटा एंट्री करने की बात कही गई है. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बीते कुछ महीनों में धड़ाधड़ वैकेंसियों की घोषणा की गई लेकिन कुछ अधर में लटकी हैं तो कुछ अभी केवल चल ही रही हैं और कुछ की हालत तो ऐसी है कि विवादों के बीच में 4-5 साल निकल चुके हैं ऐसे में महज 5 महीने के अंदर एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देना किसी सपने से कम नहीं है.
केवल 35000 लोगों को ही दिया जा सका है रोजगार
अभी तक की गई भर्तियों के माध्यम से लगभग 35000 नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जा चुकी है और लगभग 65000 कर्मचारियों की नियुक्ति होना है.लक्ष्य लंबा होने के चलते आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारियों को ही आंकड़ों में दिखाकर सरकार जादूगरी करना चाहती है. प्राथमिक शिक्षक के रूप में लगभग 7500, सब इंजीनियर के 1261, पैरामेडिकल स्टाफ में 305, आबकारी आरक्षक में 462, स्वच्छता निरीक्षक में 344, वरिष्ठ उद्यान अवसर में 208 सहायक लेखा अधिकारी 76,आईटीआई ट्रेनिंग के अंतर्गत 300 पद भरे जा चुके हैं. साथ ही साथ सहायक संपरिक्षक के 9073,कृषि विस्तार अधिकारी 1946, वनरक्षक के 2000 लगभग पद भरे गए हैं.